हज़रत मखदूम शाह बाबा माहिमी के दरगाह में पारम्परिक रूप से पहली चादर मुंबई पुलिस की ओर से पेश की गई
By: Rokthok Lekhani
On

मुंबई : माहिम में स्थित बाबा मखदूम शाह माहिमी के दरगाह में लगने वाला सालाना उर्स 29 दिसम्बर को शुरू हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी पारम्परिक रूप से पहली चादर मुम्बई पुलिस की ओर से पेश की गई। हर साल की तरह इस बार भी मुंबई पुलिस की तरफ सबसे पहले हजरत के आस्ताने पर चादर चढ़ाई गई । सेंट्रल रीजन एडिशनल कमिशनर दयनेश्वर चव्हाण और जोन 5 के डीसीपी अशोक प्रणय मौजूद थे ।
माहिम में मेला 10 दिनी मेला लगता है इस साल मेला लगाने कि इज़ाज़त नही दि गई सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते । मुंबई में धारा 144 लागू है रात को 11 बजे से सुबह 6 बजे तक । सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं । पुलिस ने सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं पर खासा ध्यान दिया गया है ।
Read More ठाणे : ठाणे में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने कर चोरी का एक बड़ा मामला उजागर ; व्यापारी गिरफ्तार
Mumbai Police Salami at Makhdoom Shah Baba Dargah Opening of Urs 2020 , Mahim Dargah
Read More भीवंडी: बाइकर को बचाने की कोशिश में संतुलन खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे एक तालाब में गिर गया