कानपुर : लैंडिंग के 32 मिनट तक गेट ही नहीं खुले; यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी
Kanpur: The gates remained open for 32 minutes after landing, causing panic among passengers.
मुंबई से कानपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-824) में बैठे यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां लैंडिंग के 32 मिनट तक गेट ही नहीं खुले. दहशत में रहे लोग एयर होस्टेस से मदद मांगते रहे. हास्य कवि हेमंत पांडेय ने अफरातफरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट के गेट खुलने पर यात्री बाहर निकले.
कानपुर : मुंबई से कानपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-824) में बैठे यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां लैंडिंग के 32 मिनट तक गेट ही नहीं खुले. दहशत में रहे लोग एयर होस्टेस से मदद मांगते रहे. हास्य कवि हेमंत पांडेय ने अफरातफरी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया. करीब 30 मिनट बाद फ्लाइट के गेट खुलने पर यात्री बाहर निकले.
मुंबई से भरी थी उड़ान
शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6ई 824 ने कानपुर के लिए दोपहर 1:20 बजे उड़ान भरी इसमें क्रू मेंबरों सहित 215 यात्री सवार थे. दोपहर लगभग 3:15 बजे चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग करते समय विमान में तकनीकी खराबी आ गई. खतरे का पूर्वानुमान होते ही पायलट विमान को दोबारा आसमान में ले गया. आसमान में 20 मिनट से ज्यादा देर तक विमान चक्कर लगाता रहा. विमान का ईंधन कम हो जाएइसके बाद पायलट ने फ्लाइट को सुरक्षित चकेरी एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा.

