नागपुर और मुंबई के बीच मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया
Central Railway has decided to run an additional special train between Nagpur and Mumbai
दिवाली के बाद वीकेंड में नागपुर और मुंबई के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों में बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 01005 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर एवं 01006 नागपुर-सीएसटीएम सुपरफास्ट एसी स्पेशल होगी। ट्रेन में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी कोच और 2 एसएलआर कोच रहेंगे।
मुंबई : दिवाली के बाद वीकेंड में नागपुर और मुंबई के बीच चलने वाली नियमित ट्रेनों में बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 01005 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर एवं 01006 नागपुर-सीएसटीएम सुपरफास्ट एसी स्पेशल होगी। ट्रेन में 20 वातानुकूलित थर्ड एसी कोच और 2 एसएलआर कोच रहेंगे।
दोनों ओर से शनिवार को होगी रवाना
ट्रेन 01005 सीएसटीएम-नागपुर स्पेशल: 25 अक्टूबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और इसी दिन दोपहर 15.30 बजे नागपुर आएगी। वहीं ट्रेन 01006 नागपुर-सीएसटीएम स्पेशल शनिवार को शाम 18.30 बजे नागपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.28 बजे मुंबई पहुंचेगी।
ट्रेन से कटकर मौत
मानकापुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई गई। दोपहर करीब 3.40 बजे मानकापुर के ताजनगर में रेलवे ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर अवस्था में वह दिखाई दिया। मेयो अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

