मुंबई : ट्रेनों में लंबी वेटिंग; विमानों का किराया आसमान छू रहा; अकासा एयर की फ्लाइट का टिकट 30,091 रुपये में बिका
Mumbai: Long wait times for trains; airfares skyrocketing; Akasa Air flight ticket sells for Rs 30,091
दीपावली पर मुंबई से लखनऊ की ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण विमानों का किराया आसमान छू रहा है। रविवार को मुंबई से अकासा एयर की फ्लाइट का टिकट 30,091 रुपये में बिका। पुष्पक, कुशीनगर, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों मेें लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों ने ऊंचे दाम पर विमान के टिकट बुक कराए। एयरवॉक ट्रैवल एजेंसी के मालिक आतिफ ने बताया कि आम दिनों में मुंबई से लखनऊ का टिकट पांच हजार रुपये में मिल जाता है।
मुंबई : दीपावली पर मुंबई से लखनऊ की ट्रेनों में लंबी वेटिंग के कारण विमानों का किराया आसमान छू रहा है। रविवार को मुंबई से अकासा एयर की फ्लाइट का टिकट 30,091 रुपये में बिका। पुष्पक, कुशीनगर, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों मेें लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों ने ऊंचे दाम पर विमान के टिकट बुक कराए। एयरवॉक ट्रैवल एजेंसी के मालिक आतिफ ने बताया कि आम दिनों में मुंबई से लखनऊ का टिकट पांच हजार रुपये में मिल जाता है। इन दिनों यह 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मुंबई से लखनऊ के लिए रविवार की इंडिगो की रात सवा ग्यारह बजे की सीधी उड़ान का टिकट 24,331 रुपये पहुंच गया।
एयर इंडिया की सुबह 11:05 बजे की उड़ान का किराया 29466 रुपये, अकासा एयर की सुबह करीब नौ बजे की उड़ान 30091 रुपये पहुंच गई। उधर, दिल्ली से लखनऊ की सीधी उड़ानों का किराया सात से दस हजार रुपये के अंदर ही रहा।
तत्काल ने किया मायूस
मुंबई व दिल्ली से आने वालों की तत्काल कोटे से सीटें मिलने की उम्मीद शनिवार को पूरी नहीं हुई। पुष्पक, कुशीनगर, एलटीटी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम सहित 26 ट्रेनों में तत्काल कोटे की 418 सीटें थीं, लेकिन यात्रियों को महज 16 कन्फर्म टिकट ही मिल सके। बाकी पर दलालों ने हाथ साफ कर दिया।

