मुंबई : मेट्रो लाइन-3 अब पूरी तरह चालू होने जा रही है; मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर

Mumbai: Metro Line 3 is now fully operational; a big relief for Mumbaikars

मुंबई : मेट्रो लाइन-3 अब पूरी तरह चालू होने जा रही है; मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर

मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. लंबे इंतजार के बाद मुंबई मेट्रो लाइन-3 अब पूरी तरह चालू होने जा रही है. मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर ने इस लाइन के फेज-2B को आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड स्टेशन तक पैसेंजर संचालन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि 9 अक्टूबर से आरे-जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड से लेकर कफ परेड तक मेट्रो की पैसेंजर सेवा शुरू की जाएगी.

मुंबई : मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. लंबे इंतजार के बाद मुंबई मेट्रो लाइन-3 अब पूरी तरह चालू होने जा रही है. मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर ने इस लाइन के फेज-2B को आचार्य आत्रे चौक से कफ परेड स्टेशन तक पैसेंजर संचालन को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि 9 अक्टूबर से आरे-जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड से लेकर कफ परेड तक मेट्रो की पैसेंजर सेवा शुरू की जाएगी.

 

Read More महाराष्ट्र के अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्स की भारी कमी, कैग की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है, जो 33.5 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 27 स्टेशनों को जोड़ती है. इससे दक्षिण मुंबई से लेकर पश्चिमी उपनगरों तक की यात्रा और भी आसान और सुगम होगी. इस शुरू हो जाने से सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक दबाव कम होगा. साथ ही लोगों के समय और पैसों की बचत होगी. आपको बता दें कि बीते काफी समय से मुंबई के लोग एक्वा लाइन के शुरू होने की राह निहार रहे थे. 

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

मुंबई मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है, जो 33.5 किलोमीटर के कॉरिडोर पर 27 स्टेशनों को जोड़ती है. इससे दक्षिण मुंबई से लेकर पश्चिमी उपनगरों तक की यात्रा और भी आसान और सुगम होगी. इस शुरू हो जाने से सड़कों पर बढ़ता ट्रैफिक दबाव कम होगा. साथ ही लोगों के समय और पैसों की बचत होगी. आपको बता दें कि बीते काफी समय से मुंबई के लोग एक्वा लाइन के शुरू होने की राह निहार रहे थे.

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

जानें क्या होगी टाइमिंग
पहली मेट्रो सेवा सुबह 5:55 बजे आरे-जवीएलआर और कफ परेड दोनों टर्मिनल से एक साथ शुरू होगी, जबकि आखिरी मेट्रो रात 10:30 बजे चलेगी और 11:25 बजे तक अपने टर्मिनल स्टेशन पर पहुंचेगी. मुंबई मेट्रो-3 के विस्तार से न केवल शहर की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि ‘ग्रीन ट्रांसपोर्ट’ की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगा. इस लाइन के निर्माण में 37,270 करोड़ रुपए की लागत आई है. अनुमान है कि करीब 13 लाख यात्री रोजाना इस लाइन पर सफर करेंगे. 

Read More मुंबई : बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

PM मोदी करेंगे एक्वा लाइन का उद्घाटन
मेट्रो में अत्याधुनिक सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. कोचों में एयर-कंडीशनिंग, सीसीटीवी निगरानी और डिजिटल सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी. आज यानी बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो की एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल  मुंबई : फर्जी भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर वैज्ञानिक मामले में 689 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
मुंबई : स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर होने के बावजूद अस्पताल मरीज़ों को दूसरी जगह भेज रहे हैं
विरार : बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में 
मुंबई : पूर्व शिवसेना पार्षद तेजस्वी घोसालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल
ठाणे : एक्साइज विभाग  ने 1.82 करोड़ की अवैध रूप से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप ज़ब्त की
मुंबई : आदित्य ठाकरे ने महायुति सरकार पर बृहन्मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले वोटरों को खुश करने के लिए गुमराह करने वाली घोषणाएं करने का आरोप लगाया