मुंबई : किसी बड़ी वारदात की साजिश; अमरावती से बिश्नोई गैंग के १३ सदस्य गिरफ्तार 

Mumbai: Plot for a major crime; 13 Bishnoi gang members arrested from Amravati

मुंबई : किसी बड़ी वारदात की साजिश; अमरावती से बिश्नोई गैंग के १३ सदस्य गिरफ्तार 

लॉरेंस बिश्नोई मुंबई के बाद अब पूरे महाराष्ट्र में अपनी ‘जड़ें’ मजबूत करता दिख रहा है। शहर में इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग के साथ ही कई सिलेब्रिटिज को धमकी और बिल्डरों से हफ्ता वसूली कर अपनी दहशत कायम करने की कोशिश की, लेकिन अब वह किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब मुंबई पुलिस ने अमरावती से बिश्नोई गैंग के १३ सदस्यों को गिरफ्तार किया। सबसे अहम बात यह है कि पकड़े गए बिश्नोई गैंग के सदस्यों का लोकल पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी स्थानीय नेताओं के शरण में अपना काम कर रहे थे।

मुंबई : लॉरेंस बिश्नोई मुंबई के बाद अब पूरे महाराष्ट्र में अपनी ‘जड़ें’ मजबूत करता दिख रहा है। शहर में इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान के घर पर फायरिंग के साथ ही कई सिलेब्रिटिज को धमकी और बिल्डरों से हफ्ता वसूली कर अपनी दहशत कायम करने की कोशिश की, लेकिन अब वह किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब मुंबई पुलिस ने अमरावती से बिश्नोई गैंग के १३ सदस्यों को गिरफ्तार किया। सबसे अहम बात यह है कि पकड़े गए बिश्नोई गैंग के सदस्यों का लोकल पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी स्थानीय नेताओं के शरण में अपना काम कर रहे थे।

 

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन

मुंबई पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि अमरावती में बिश्नोई गैंग के कुछ सदस्य छिपे हुए हैं और खुफिया तरीके से किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने अमरावती पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर इन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पुलिस यह जानकर हैरान रह गई कि सभी आरोपी कुछ स्थानीय नेताओं के संपर्क में थे और उन्हीं की शरण में छिपे हुए थे। पूछताछ में आगे भी कई महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं। 

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

आतंकी संगठन घोषित
भारत के अलावा बिश्नोई ने कनाडा में भी आतंक मचा रखा है, इसलिए वहां की सरकार ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को ‘भय और भय का माहौल’ पैदा करने के लिए ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया है। बयान में देश में गिरोह की मौजूदगी का जिक्र किया गया। इसमें कहा गया है कि यह ‘प्रवासी समुदायों की महत्वपूर्ण आबादी वाले क्षेत्रों’ में सक्रिय है।

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया