मुंबई के अस्पताल से 2 साल का बच्चा चोरी कर भाग रहा था किडनैपर, चलती ट्रेन से ऐसे पकड़ा गया

Kidnapper who stole a 2-year-old child from a Mumbai hospital was caught on a moving train.

मुंबई के अस्पताल से 2 साल का बच्चा चोरी कर भाग रहा था किडनैपर, चलती ट्रेन से ऐसे पकड़ा गया

मुंबई में एक 2 साल का किडनैप किया गया बच्चा टीसी की मुस्तैदी की वजह से बच गया. एक शख्स दो साल के बच्चे को मुंबई के एक अस्पताल से चोरी कर भागने की फिराक में था . लेकिन कोंकण रेलवे टीसी संदेश चव्हाण को उस पर शक हो गया. उसने ट्रेन में सफर कर रहे संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी. इसी दौरान उनको शख्स पर शक हो गया. वह समझ गए कि बच्चा उसका नहीं है बल्कि चोरी किया गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी अमोल उदलकर को हिरासत में लेकर बच्चे को उसके चंगुल से सुरक्षित छुड़वा लिया. टीसी की सतर्कता से बच्चा गलत हाथों में जाते-जाते बच गया.

 

मुंबई : मुंबई में एक 2 साल का किडनैप किया गया बच्चा टीसी की मुस्तैदी की वजह से बच गया. एक शख्स दो साल के बच्चे को मुंबई के एक अस्पताल से चोरी कर भागने की फिराक में था . लेकिन कोंकण रेलवे टीसी संदेश चव्हाण को उस पर शक हो गया. उसने ट्रेन में सफर कर रहे संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी. इसी दौरान उनको शख्स पर शक हो गया. वह समझ गए कि बच्चा उसका नहीं है बल्कि चोरी किया गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी अमोल उदलकर को हिरासत में लेकर बच्चे को उसके चंगुल से सुरक्षित छुड़वा लिया. टीसी की सतर्कता से बच्चा गलत हाथों में जाते-जाते बच गया.

 

Read More मुंबई: CM फडणवीस ने महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन में भाग लिया... विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई

ट्रेन में टीसी को हुआ शक, किडनैपर से की पूछताछ
बच्चा चोरी की यह घटना 27 सितंबर को कोंकण रेलवे लाइन पर दादर से सावंतवाड़ी जा रही एक ट्रेन में हुई. टीसी संदेश चव्हाण की नजर ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स पर पड़ी, जो एक छोटे बच्चे के साथ था. टीसी और अन्य यात्रियों को बच्चे के साथ मौजूद उस व्यक्ति का व्यवहार संदिग्ध लगा. जिसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन वह शख्स टीसी की बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. इससे टीसी का शक और पुख्ता हो गया कि बच्चा उसका नहीं बल्कि अगवा किया गया है.

Read More मुंबई : 100 साल में जमीन की कीमतें 19,000 गुना बढ़ गई

चलती ट्रेन में किडनैपर को धर दबोचा
फिर क्या था चलती ट्रेन में टीसी और यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और तुरंत कंट्रोल रूम, वाड़ी बंदर रेलवे स्टेशन, मुंबई और ठाणे रेलवे स्टेशन को इसकी सूचना दी. पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए अगले स्टेशन पर पहले से मौजूद थी. पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर भुईवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम अमोल अनंत उदालकर है. उसकी उम्र 42 साल है.

Read More मुंबई : 27 फरवरी को 11 आवेदकों के मामले की सुनवाई करेगी म्हाडा समिति

मुंबई के केईएम अस्पताल से चोरी किया बच्चा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मुंबई के केईएम अस्पताल से बच्चे को किडनैप किया था. बच्चे का नाम आयुष अजयकुमार हरिजन है. उसी उम्र 2 साल है. आरोपी ने बच्चे को उस समय किडैप किया, जब उसकी मां अस्पताल में इलाज करा रही थी. पुलिस ने किडनैप बच्चे को बचाने वाले टीसी संदेश चव्हाण की तारीफ करते हुए उनको 15 हज़ार रुपये का विशेष पुरस्कार देने का ऐलान किया था. जिसके बाद कोंकण रेलवे के मंडल प्रबंधक और कोंकण रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में उनको सम्मानित किया गया.

Read More मुंबई: मृतक भाई के बीएमसी पहचान पत्र का इस्तेमाल करके दुकानदारों से ₹10 लाख मांगे; एफआईआर दर्ज