30 साल बाद पूरी होने जा रही है बेंगलुरू वालों की खास मांग, अब मुंबई का सफर होगा आसान, लाखों लोगों की बल्‍ले-बल्‍ले

After 30 years, Bengaluru residents' special demand is about to be fulfilled; now travel to Mumbai will be easier, much to the delight of millions.

30 साल बाद पूरी होने जा रही है बेंगलुरू वालों की खास मांग, अब मुंबई का सफर होगा आसान, लाखों लोगों की बल्‍ले-बल्‍ले

बेंगलुरू वालों की 30 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. जल्‍द ही मुंबई का सफर आसान होने जा रहा है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. बेंगलुरू-मुंबई के बीच दूसरी सुपरफास्‍ट ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह घोषणा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की. पिछले तीन दशकों से इन शहरों के बीच केवल एक सुपरफास्ट ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस चल रही थी, जो 24 घंटे से अधिक समय लेती है. इस वजह से यात्रियों को महंगे किराया चुका कर फ्लाइट का सफर करना पड़ता था.

नई दिल्‍ली. बेंगलुरू वालों की 30 साल पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. जल्‍द ही मुंबई का सफर आसान होने जा रहा है. इससे ट्रेन से सफर करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा. बेंगलुरू-मुंबई के बीच दूसरी सुपरफास्‍ट ट्रेन शुरू होने जा रही है. यह घोषणा बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने की. पिछले तीन दशकों से इन शहरों के बीच केवल एक सुपरफास्ट ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस चल रही थी, जो 24 घंटे से अधिक समय लेती है. इस वजह से यात्रियों को महंगे किराया चुका कर फ्लाइट का सफर करना पड़ता था.
रेल मंत्रालय ने दूसरी सुपरफास्ट ट्रेन को मंजूरी दे दी है, जो जल्द शुरू होगी. यह नई ट्रेन यात्रा को तेज, सस्ता और सुविधाजनक बनाएगी. तेजस्वी सूर्या के अनुसार पिछले साल मुंबई-बेंगलुरू रूट पर 26 लाख से अधिक लोग हवाई यात्रा कर चुके हैं, जो इस रूट की मांग को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि यह नई ट्रेन लाखों यात्रियों के लिए राहत देगी. पिछले चार साल से संसद, पब्लिक अकाउंट्स कमेटी और रेल अधिकारियों से मांग उठाई जा रही है.

 

Read More मुंबई : इंडियाज गॉट लैटेंट शो पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज 

वहीं, दूसरी ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूर्या के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तेजस्वी ने इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाया. दोनों शहरों के स्टेशनों पर क्षमता विस्तार के बाद यह संभव होगा.

Read More मुंबई : थर्टी फर्स्ट के लिए ड्रग्स मंगवाने हेतु डार्कवेब का इस्तेमाल...

15 से 18 घंटे में पूरी हो सकेगी यात्रा
उन्‍होंने संभावना जताई कि नई ट्रेन उद्यान एक्सप्रेस (24 घंटे) की भी कम समय लेगी. यानी भविष्‍य में 15 से 18 घंटे में यात्रा पूरी हो सकेगी. हालांकि उन्‍होंने तारीख का ऐलान नहीं किया, लेकिन यह जरूर भरोसा दिलाया कि जल्‍द ही बेंगलुरू से मुंबई की यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी.

Read More मुंबई: सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में जांच शुरू की

सस्‍ती होगी यात्रा
मौजूदा समय उद्यान एक्‍सप्रेस से रिजर्वेशन न मिलने पर लोगों के मजबूरी में फ्लाइट की यात्रा करनी पड़ती है. जिसका किराया 5000 से 10000 रुपये के बीच होता है, जो काफी महंगा पड़ता है. लेकिन ट्रेन से किराया 1000 से 2000 रुपये के बीच होगा. इससे यात्रियों को आर्थिक रूप से फायदा होगा. नई सुपरफास्‍ट ट्रेन शुरू होने के बाद पयर्टन, व्‍यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

Read More मुंबई में वायु प्रदूषण ; 8 जुलाई तक हरित ईंधन विकल्पों को अपनाने का निर्देश 

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन