मुंबई : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
Mumbai: National Security Advisor Ajit Doval met Chief Minister Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी निवास पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात किया. इस मुलाकात की जानकारी खुद फडणवीस ने 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, "कल शाम मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी का स्वागत करके मुझे बहुत खुशी हुई. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जी का कल मुंबई स्थित सरकारी निवास पर स्वागत किया गया."
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी निवास पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात किया. इस मुलाकात की जानकारी खुद फडणवीस ने 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने लिखा, "कल शाम मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जी का स्वागत करके मुझे बहुत खुशी हुई. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जी का कल मुंबई स्थित सरकारी निवास पर स्वागत किया गया."
कुछ ही दिनों पहले डोभाल की तबीयत हुई थी खराब
बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले डोभाल की तबीयत खराब होने की खबर आई थी. 80 वर्षीय अजीत डोभाल को सीजनल फ्लू की वजह से रूस में होने वाले एक बहुपक्षीय सुरक्षा फोरम में भाग लेने की योजना रद्द करनी पड़ी थी. अधिकारियों के अनुसार, वे इस सम्मेलन में शामिल होने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से अंतिम समय पर अपना दौरा टालना पड़ा. हालांकि, अब उनके मुंबई पहुंचने से यह संकेत मिलता है कि वे ठीक हो रहे हैं और धीरे-धीरे कामकाज में लौट रहे हैं.
कौन हैं अजित डोभाल?
अजीत डोभाल भारत सरकार के पांचवें और वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं. उत्तराखंड में 1945 में जन्मे डोभाल, केरल कैडर के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं और भारतीय खुफिया एजेंसी IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में उन्होंने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने पाकिस्तान सहित कई देशों में गुप्त अभियानों का नेतृत्व किया है और भारत की सुरक्षा रणनीतियों में अहम भूमिका निभाई है. सीएम फडणवीस और डोभाल की यह मुलाकात अचानक जरूर थी, लेकिन इसके कई संभावित मायने निकाले जा रहे हैं. सुरक्षा मामलों में सलाह-मशविरा, महाराष्ट्र में किसी रणनीतिक योजना की चर्चा या फिर डोभाल की सेहत में सुधार के बाद एक शिष्टाचार भेंट- इन सभी पहलुओं पर कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से बैठक के उद्देश्य पर कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है.