नई दिल्ली : सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए एडवायजरी जारी
New Delhi: Advisory issued to respect the privacy of military officers and their families
रक्षा मंत्रालय ने सीनियर सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए एडवायजरी जारी किया है। एडवायजरी में लिखा है, "सेवारत या रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के निजी आवासों या परिवारों से इंटरव्यू करने से बचें।
नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने सीनियर सैन्य अधिकारियों और उनके परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए एडवायजरी जारी किया है। एडवायजरी में लिखा है, "सेवारत या रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों के निजी आवासों या परिवारों से इंटरव्यू करने से बचें।"
एडवायजरी में लिखा, "जब तक आधिकारिक तरीके से इसकी इजाजत न दी गई हो। आवासीय पते, परिवार के सदस्यों की तस्वीरें या अन्य गैर-संचालन संबंधी जानकारी सहित निजी ब्योरों का छापने या प्रसारित करने से बचें, जो सार्वजनिक हित में नहीं हैं।"
मंत्रालय ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
मंत्रालय ने एडवायजरी में अपने फैसले का कारण बताते हुए कहती है, "ऑपरेशन सिंदूर जैसे चल रहे ऑपरेशन के संदर्भ में बात करें तो, सेना के वरिष्ठ अधिकारी अपनी नेतृत्वकारी भूमिकाओं की वजह से लोगों की नजरों में आए। मंत्रालय के ध्यान में आया है कि इन अधिकारियों को लेकर हो रही लगातार कवरेज पेशेवर कवरेज से हदों से कहीं आगे बढ़कर अधिकारियों और उनके परिवारों के निजी जिंदगी तक पहुंच गए।"
आगे कहा गया, "मीडियाकर्मियों ने कथित तौर पर उनके आवास पर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क साधने की कोशिश की। इसके अलावा सेना के अफसरों के परिवार से आधिकारिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत मुद्दे पर कवरेज की गई।"

