मुंबई : केन्याई महिला बॉडी लोशन और क्रीम की डिब्‍बी में लिक्विड कोकेन बरामद; कीमत 15.71 करोड़

Mumbai: Liquid cocaine found in cans of body lotion and cream from Kenyan woman; worth Rs 15.71 crore

मुंबई : केन्याई महिला बॉडी लोशन और क्रीम की डिब्‍बी में लिक्विड कोकेन बरामद; कीमत 15.71 करोड़

केन्‍या से एक महिला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. इसके पास सामान में एक बॉडी लोशन और क्रीम की डिब्‍बी थी. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने भी कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह महिला इन डेली यूज के डब्‍बों के अंदर क्‍या छुपाकर ला सकती है.

मुंबई : केन्‍या से एक महिला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. इसके पास सामान में एक बॉडी लोशन और क्रीम की डिब्‍बी थी. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने भी कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह महिला इन डेली यूज के डब्‍बों के अंदर क्‍या छुपाकर ला सकती है. केन्याई महिला के पास इन डब्‍बों में जो चीज बरामद हुई उसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 15.71 करोड़ रुपये है. डीआरआई की टीम ने खुलासा किया कि महिला के पास से लिक्विड कोकेन बरामद हुआ है. बिना देरी किए उसे अरेस्‍ट कर लिया गया है. यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें महिला के सामान में मॉइश्चराइजर और बॉडी क्रीम के डिब्बों में छिपाई गई 1,571 ग्राम लिक्विड कोकेन बरामद की गई. DRI के मुताबिक यह तस्करी अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़ी हो सकती है. जांच शुरू कर दी गई है. 

 

Read More मुंबई : बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

एक-एक डिब्‍बे का हुआ टेस्‍ट
लिक्विड कोकेन की तस्करी का यह मामला इसलिए खास है क्योंकि इसे पकड़ना बेहद मुश्किल होता है. तस्करों ने कोकेन को मॉइश्चराइजर और बॉडी क्रीम जैसे रोजमर्रा के उत्पादों में मिलाकर इसकी चिपचिपी बनावट को सामान्य लोशन जैसा बनाया गया था. लेकिन DRI की सतर्कता और सूझबूझ ने इस चाल को नाकाम कर दिया.

Read More विरार अर्नाला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या !

महिला की पहचान जो नैरोबी के रूप में हुई. वो जैसे ही मुंबई पहुंची तो उसे हवाई अड्डे पर रोका गया. सामान की गहन जांच के दौरान संदिग्ध डिब्बों का टेस्‍ट किया गय, जिसमें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस टेस्ट किट ने कोकेन की पुष्टि की.

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत