मुंबई : मैं साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहा हूं,पुलिस आपको अरेस्ट करने आपके घर आ रही है; मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर स्कैम
Mumbai: I am speaking from Cyber Crime Branch Mumbai, Police is coming to your house to arrest you; Scam in the name of Mumbai Crime Branch

सरकारी विभाग से रिटायर एक शख्स को अचानक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। इसके बाद स्कैम को आरोप लगाकर सीबीआई के नाम से वॉरंट भी जारी कर दिया। बस, इसी डर का फायदा उठाकर उस कथित मुंबई क्राइम वाले स्कैमर ने करीब 14 लाख से अधिक की रकम वसूल कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
मुंबई : सरकारी विभाग से रिटायर एक शख्स को अचानक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच से बताया। इसके बाद स्कैम को आरोप लगाकर सीबीआई के नाम से वॉरंट भी जारी कर दिया। बस, इसी डर का फायदा उठाकर उस कथित मुंबई क्राइम वाले स्कैमर ने करीब 14 लाख से अधिक की रकम वसूल कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित कैलाश परिवार के साथ किशनगंज में रहते हैं। वह बीएसएनएल से रिटायर हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन्हें अनजान नंबर से एक विडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि 'मैं साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई से बोल रहा हूं, आपका यह मोबाइल सिम बंद किया जा रहा है, क्योंकि आपके नेटबैंकिंग अकाउंट से एक कंपनी फ्रॉड पकड़ा गया है, पुलिस आपको अरेस्ट करने आपके घर आ रही है'। यह सुनकर वह भयभीत हो गए।
इसी डर का फायदा उठाकर कॉल करने वाले ने तमाम पर्सनल जानकारी पूछी। यह भी बताया कि आपको सजा होगी। इसके कुछ समय बाद पीड़ित का नाम पता लिखा हुआ एक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नाम से लेटर वट्सऐप पर आया। उसमें तमाम सारी कानूनी कार्रवाई का डर दिखाते हुए एफआईआर दर्ज होने की बात थी।