नयी दिल्ली : 3,600 मेगावाट संयुक्त क्षमता जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए समझौते पर हस्ताक्षर
New Delhi: Agreement signed for development of 3,600 MW combined capacity hydropower projects

अवाडा समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ राज्य में दो पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर करने की जानकारी दी। इन परियोजनाओं की संयुक्त क्षमता 3,600 मेगावाट होगी। कंपनी बयान के अनुसार, दो प्रमुख पंप भंडारण परियोजनाओं.. 2,400 मेगावाट पवना फल्यान और 1,200 मेगावाट सिरसाला में कुल 15,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
नयी दिल्ली : अवाडा समूह ने महाराष्ट्र सरकार के साथ राज्य में दो पंप भंडारण जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर करने की जानकारी दी। इन परियोजनाओं की संयुक्त क्षमता 3,600 मेगावाट होगी। कंपनी बयान के अनुसार, दो प्रमुख पंप भंडारण परियोजनाओं.. 2,400 मेगावाट पवना फल्यान और 1,200 मेगावाट सिरसाला में कुल 15,100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन परियोजनाओं से रोजगार के 3,800 से अधिक प्रत्यक्ष अवसर उत्पन्न होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा राजधानी बनने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। फडणवीस ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र का लक्ष्य भारत का हरित ऊर्जा केंद्र बनना है। सभी हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों को जमीनी स्तर पर तेजी से क्रियान्वित किया जाना चाहिए। सरकार इन परिवर्तनकारी परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्थन सुनिश्चित करेगी।’’
अवाडा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा, ‘‘ यह समझौता भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम है। पंप स्टोरेज समाधान ग्रिड विश्वसनीयता बनाए रखने और चौबीसों घंटे नवीकरणीय ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’