मुंबई में अवैध मस्जिदें और लाउडस्पीकर बीजेपी के निशाने पर
Illegal mosques and loudspeakers in Mumbai are BJP's target
वक्फ संशोधन बिल के कारण मुंबई सहित पूरे देश में तनाव बना हुआ है। बिल लोकसभा और राज्य सभा में पास हो गया है। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अध्यादेश को कानूनी मान्यता मिल जाएगी। लेकिन वक्फ बिल को लेकर जारी तनाव के बीच मुंबई में अवैध मस्जिदें और उन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों भी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इबादत की आड़ में लैंड जिहाद का आरोप लगाते हुए अवैध मस्जिदों के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ दिया है।
मुंबई: वक्फ संशोधन बिल के कारण मुंबई सहित पूरे देश में तनाव बना हुआ है। बिल लोकसभा और राज्य सभा में पास हो गया है। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अध्यादेश को कानूनी मान्यता मिल जाएगी। लेकिन वक्फ बिल को लेकर जारी तनाव के बीच मुंबई में अवैध मस्जिदें और उन मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों भी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इबादत की आड़ में लैंड जिहाद का आरोप लगाते हुए अवैध मस्जिदों के खिलाफ जोरदार अभियान छेड़ दिया है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली महा विकास अघाडी सरकार के मंत्रियों नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अभियान छेड़ने की वजह से सुर्खियों में आए किरीट सोमैया के निशाने पर इन दिनों मुंबई, भायंदर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, पनवेल सहित पूरे एमएमआर की अवैध मस्जिदें और भोंगे आ गए हैं।
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिले ‘सिग्नल’ के अनुसार, सोमैया ने मुंबई एमएमआर की मस्जिदों एवं लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। बीजेपी का यह अभियान चरणबद्ध रूप से मुंबई के सभी इलाकों में बढ़ रहा है। इससे मुसलमानों में हड़कंप मच गया है।
घाटकोपर-पश्चिम स्थित 33 मस्जिदों, भांडुप-पश्चिम, एलबीएस मार्ग स्थित (मस्जिद) ग्रेट ईस्टर्न सोसायटी गेट/जमीन पर अतिक्रमण, वहां और फुटपाथ / सड़क पर नमाज के विरोध में आवाज उठाने के बाद उन्होंने शनिवार को गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में 72 मस्जिदों के अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

