नई दिल्ली : जिनका विवेक बुद्धि जागृत है वो बिल को समर्थन देंगे - मुख्यमंत्री फडणवीस
New Delhi: Those who have awakened conscience will support the bill - Chief Minister Fadnavis
By: Online Desk
On
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस बिल को इंसाफ देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ की जमीनों की लूट करने वालों पर पाबंदी लगेगी. साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी घेरा.
नई दिल्ली : वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 बिल पर लोकसभा में चर्चा जारी है. केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में इस बिल को पेश किया. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस बिल को इंसाफ देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ की जमीनों की लूट करने वालों पर पाबंदी लगेगी. साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी घेरा.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''जो हमारे संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द का इस्तमाल किया है, उसे न्याय देने वाला यह बिल है. वक्फ की जमीन को कांग्रेस के नेताओं ने लूटा और वह गलती एक बार फिर ना हो जाए, उसका प्रावधान किया गया है. लुटेरे पर पाबंदी लाने वाला यह विधायक है.''
'जिनका विवेक बुद्धि जागृत है वो बिल को समर्थन देंगे'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने आगे कहा, ''यह महिलाओं को स्थान देने वाला बिल है. हमें विश्वास है यह बिल पास होगा. मैं ऐसा मानता हूं कि जिनका विवेक बुद्धि जागृत है, वह इस बिल को समर्थन देंगे. स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे का थोड़ा भी अंश बाकी होगा तो शिवसेना इस विधेयक को समर्थन देगी.''

