मुंबई : राज ठाकरे का विवादित बयान; शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी ने की माफी मांगने की मांग

Mumbai: Raj Thackeray's controversial statement; Shiv Sena (UBT) and BJP demand an apology

  मुंबई : राज ठाकरे का विवादित बयान; शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी ने की माफी मांगने की मांग

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के चीफ राज ठाकरे ने प्रयागराज में हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में मनसे के 19वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वह गंगा के पानी को न छू सकते हैं और न ही पी सकते हैं. इतने लोगों के नहाने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है. इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी ने राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. उद्धव गुट की शिवसेना ने तो इसके लिए राज ठाकरे से माफी मांगने की मांग तक की है.

मुंबई : महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के चीफ राज ठाकरे ने प्रयागराज में हाल ही में खत्म हुए महाकुंभ को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में मनसे के 19वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि वह गंगा के पानी को न छू सकते हैं और न ही पी सकते हैं. इतने लोगों के नहाने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है. इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी ने राज ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. उद्धव गुट की शिवसेना ने तो इसके लिए राज ठाकरे से माफी मांगने की मांग तक की है.
 
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि इस पूरे मामले में राज ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए. यह हिन्दू धर्म का अपमान है. बीजेपी को भी राज ठाकरे से पूछना चाहिए कि करोड़ों लोगों ने जिस कुंभ में डुबकी लगाई, उस पर राज ठाकरे कैसे सवाल खड़े कर रहे हैं. करीब 60 करोड़ लोगों ने स्नान किया और राज ठाकरे कहते हैं कि पानी गंदा है, पीने लायक नहीं है. वहीं बीजेपी के नेता तुषार भोंसले ने कहा कि राज ठाकरे आप अपनी भूमिका जिस तरह से हमेशा बदलते रहते हो, इसलिए महाराष्ट्र की जनता आपको हमेशा घर बैठा देती है. अगर आप गंगा जल पी नहीं सकते है तो अपने माथे पर एक बार गंगा जी का कलश ही रख लीजिए.
 
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने कहा था कि इतने लोगों के नहाने के बाद यह पानी साफ नहीं हो सकता है. ठाकरे ने कहा कि ‘मैं उस गंगा के गंदे पानी को भी नहीं छू सकता हूं, जहां करोड़ों लोग स्नान कर चुके हैं.’ उन्होंने सवाल उठाया कि ‘अगर लोग अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए प्रयागराज गंगा में स्नान करने गए, तो क्या वे सच में अपने पापों से मुक्त हो सकते हैं?’ राज ठाकरे ने इस दौरान यह भी कहा कि गंगा के पानी में इतने लोगों ने स्नान किया है तो यह पानी साफ नहीं हो सकता.
 
राज ठाकरे ने इस मुद्दे को गंगा की सफाई से जोड़ते हुए कहा कि यह मुद्दा नदी के पानी की सफाई का है. उन्होंने कहा कि आप विश्वास और अंधविश्वास के बीच का अंतर समझ गए होंगे. ठाकरे ने आगे बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर देखा कि कैसे लोग महिलाओं के साथ स्नान कर रहे थे. वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि राज ठाकरे महाकुंभ गए नहीं है. वह प्रयागराज जाते और डुबकी लगाते फिर कहते पानी गंदा है या साफ है और पानी से बीमारी हो गई. एक हफ्ते बाद उनकी नींद खुली है. सब के सब ऐसे हो गए हैं कि सनातन पर उन्हें चोट करनी है. खुद को बड़ा और सनातन को छोटा दिखाना है.

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

महाराष्ट्र : शरद पवार ने महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के आंकड़ों पर चिंता जताई  महाराष्ट्र : शरद पवार ने महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के आंकड़ों पर चिंता जताई 
एनसीपी एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के आंकड़ों पर चिंता जताई और...
नई दिल्ली : अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य; मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लिए रणनीति
नई दिल्ली : होली के दिन भारत से लेकर पाकिस्तान तक गुड न्यूज; फॉरेक्स रिजर्व में जबरदस्त इजाफा
मुंबई : शिवसेना नेता शिरसाट का दावा- NCP में शामिल होंगे जयंत पाटिल
पुणे : इंद्रायणी नदी में तैराकी करते समय डूबे तीन युवक
मुंबई : हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश; चार स्ट्रगलिंग फीमेल एक्ट्रेस को मुक्त कराया
बदलापुर इलाके में चार किशोरों की डूबने से मौत 

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media