कांग्रेस ने अमीन पटेल को बनाया महाराष्ट्र विधानसभा में उपनेता, अमित देशमुख को दी सचेतक की जिम्मेदारी 

Congress appointed Amin Patel as Deputy Leader in Maharashtra Assembly, Amit Deshmukh given the responsibility of Whip

कांग्रेस ने अमीन पटेल को बनाया महाराष्ट्र विधानसभा में उपनेता, अमित देशमुख को दी सचेतक की जिम्मेदारी 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब 3 महीने बाद कांग्रेस ने विधानसभा में उपनेता की तय कर लिया है. पार्टी ने 4 बार के विधायक अमीन पटेल को विधानसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है. वहीं अमित देशमुख को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा विश्वनाथ कदम को विधानसभा समूह का सचिव तथा शिरीष नाइक और संजय मेश्राम सचेतक होंगे. 
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी है. पार्टी विधानसभा में अपने उपनेता और सचेतकों की नियुक्ति की है.

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब 3 महीने बाद कांग्रेस ने विधानसभा में उपनेता की तय कर लिया है. पार्टी ने 4 बार के विधायक अमीन पटेल को विधानसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है. वहीं अमित देशमुख को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा विश्वनाथ कदम को विधानसभा समूह का सचिव तथा शिरीष नाइक और संजय मेश्राम सचेतक होंगे. 
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी है. पार्टी विधानसभा में अपने उपनेता और सचेतकों की नियुक्ति की है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पहले ही विजय वडेट्टीवार को विधायक दल का नेता नियुक्त कर दिया था.

कांग्रेस ने मुंबई ईकाई के वरिष्ठ नेता औश्र मुंबादेवी विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे चुके अमीन पटेल को विधानसभा में उपनेता नियुक्त किया है. महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस की अब तक की सबसे खराब स्थिति है. विधानसभा में कांग्रेस के 16 सदस्य हैं. इससे पहले पार्टी ने राज्य विधान परिषद में सतेज पाटिल को पार्टी नेता नियुक्त किया है और अभिजीत वंजारी को मुख्य सचेतक और राजेश राठौड़ को सचेतक बनाया था. विधान परिषद में कांग्रेस के 8 सदस्य हैं.
पहले जहर देकर बेटी को मारा, फिर पत्नी और भाभी की काटी कलाई, बड़े भाई के प्लान को छोटे ने दिया अंजाम, कोलकाता फैमिली सुसाइड केस की सुलझी गुत्थी

Read More जम्मू :  ई-नाम के जरिये पहली बार सीधा व्यापार; कश्मीर घाटी से सेब और नाशपाती से भरा ट्रक महाराष्ट्र पहुंचा

जानें कौन हैं अमीन पटेल?
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमीन पटेल 4 बार के विधायक हैं. पटेल ने सबसे पहली बार मुंबादेवी से 2009 में जीत हासिल की. इस जीत को बरकरार रखते हुए 2014 में भी फतह हासिल की. इसके बाद साल 2019 में जीत की हैट्रिक लगाई और फिर हाल ही में 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भी जीत का चौका लगाने में सफल रहे.

Read More 15 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में मौली जुलूस निकाला जाएगा

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News