टाडा अदालत ने 1993 के बम विस्फोट मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने व्यक्ति को अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए
TADA court provides extra security guards to accused-turned-approver in 1993 bomb blast case
By: Online Desk
On
विशेष टाडा अदालत ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया कि वह 1993 के बम विस्फोट मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने व्यक्ति को कार्बाइन से लैस एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए।
मुंबई: विशेष टाडा अदालत ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया कि वह 1993 के बम विस्फोट मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने व्यक्ति को कार्बाइन से लैस एक अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद डी-कंपनी से जान को खतरा होने की आशंका के चलते उसने विशेष अदालत में याचिका दायर कर अपने सुरक्षा कवर को बढ़ाने की मांग की थी। उसने 10 अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की मांग करते हुए कहा था कि वर्तमान में उसके लिए केवल एक ही गार्ड है।

