महाराष्ट्र में अखिलेश यादव को बड़ा झटका... भिवंडी से MLA रईस शेख ने दिया इस्तीफा

Big blow to Akhilesh Yadav in Maharashtra... Bhiwandi MLA Raees Shaikh resigns

महाराष्ट्र में अखिलेश यादव को बड़ा झटका... भिवंडी से MLA रईस शेख ने दिया इस्तीफा

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र के भीतर भी फूट दिखी है।समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई में फूट की खबरें तो काफी समय से सामने आ रहीं थी लेकिन आज भिवंडी से विधायक रईस शेख के इस्तीफे ने इसे सबके सामने ला दिया। 

महाराष्ट्र : लोकसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के भिवंडी से विधायक रईस शेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की कॉपी सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी को सौंपी हैं। बताया जाता है कि अबू आजमी के मनमाने रवैये और कार्यप्रणाली से नाराज होकर रईस शेख ने इस्तीफा दिया है।

अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र के भीतर भी फूट दिखी है।समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई में फूट की खबरें तो काफी समय से सामने आ रहीं थी लेकिन आज भिवंडी से विधायक रईस शेख के इस्तीफे ने इसे सबके सामने ला दिया। 

इस्तीफे के बाद रईस शेख ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है, मैंने पिछले साल हमारी पार्टी के राज्य नेतृत्व के समक्ष लगातार महत्वपूर्ण पार्टी संगठनात्मक और विस्तार संबंधी चिंताओं को उठाया है। मेरे लगातार प्रयासों के बावजूद, ये मामले अभी तक हल नहीं हुए हैं। हालांकि, मैं उन पर विशेष रूप से पार्टी के मंचों पर चर्चा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

मैं पार्टी का एक वफादार कार्यकर्ता हूं और हमेशा रहूंगा। पार्टी की संगठनात्मक ताकत और विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटल है, भले ही मैं विधायक नहीं हूं। मेरे द्वारा उठाई गई चिंताओं के आलोक में, मैंने समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष को विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुझे उम्मीद है कि नेतृत्व पार्टी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेगा।

Read More महाराष्ट्र : यात्रियों को बड़ी खुशखबरी;1300 से अधिक नई बसें शामिल करने का फैसला