ट्रांसजेंडर को मुंहमांगा नेग नहीं मिला तो 3 महीने के बच्चे को मार डाला...

Transgender killed 3 month old baby when he did not get the money he wanted...

ट्रांसजेंडर को मुंहमांगा नेग नहीं मिला तो 3 महीने के बच्चे को मार डाला...

मुंबई में नवजात बच्चे को बधाई देने के बाद पिता सचिन ने दोषी को रुपये और गिफ्ट देने से मना कर दिया था. जिसके बाद कन्नू ने घटना को अंजाम दिया था. वहीं मामले में दोषी कन्नू के साथी सोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि, कोर्ट ने मामले में उसे बरी कर दिया है.

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने कन्नू चौगले नाम की एक ट्रांसजेंडर को तीन महीने के बच्चे की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है. घटना साल 2021 की है. मुंबई में नवजात बच्चे को बधाई देने के बाद पिता सचिन ने दोषी को रुपये और गिफ्ट देने से मना कर दिया था. जिसके बाद कन्नू ने घटना को अंजाम दिया था. वहीं मामले में दोषी कन्नू के साथी सोनू के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया था. हालांकि, कोर्ट ने मामले में उसे बरी कर दिया है.

सुनवाई के दौरान सोनू काले के वकील ने कोर्ट में उसकी बेल के लिए याचिका दायर की है. इधर, दोषी कन्नू को क्या सजा सुनाई जाएगी, इस बारे में कोर्ट में अभी बहस होना बाकी है. पीड़ित पक्ष के वकील ने कन्नू को कड़ी से कड़ी सजा सुनाने की मांग की है. कन्नू को 23 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी.

Read More मरीजों को दी गई नकली दवाइयां... औषधि प्रशासन की कार्रवाई में 1 करोड़ 85 लाख की नकली दवाइयां जब्त !

मामले को लेकर साल 2021 में छपी दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2021 में साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में एक बच्चे की लाश नाले में पड़ी मिली थी. घटना को लेकर पीड़ित पिता ने बताया था कि कन्नू 8 जुलाई की शाम उनके घर बधाई देने आई थी. इस दौरान उसने ग्यारह सौ रुपए, एक साड़ी, और नारियल की मांग की थी.

Read More इवेंट के नाम पर किडनैपर्स के टारगेट पर अगला नंबर शक्ति कपूर का था; बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा

लॉकडाउन के बाद से चिट्टोले के पास कोई काम नहीं था तो वो ये सब देने में असमर्थ थे. जिसके बाद उन्होंने कन्नू को साड़ी और नारियल देने की बात कही थी. लेकिन कन्नू रुपये लेने के पीछे पड़ गई थी. लेकिन कुछ ही देर में उनकी बातचीत बहस में बदल गई. जिसके बाद सचिन ने कन्नू को अपने घर से निकाल दिया.

Read More वाशी ब्रिज कनेक्टिविटी पर ट्रैफिक को और आसान बनाने की उम्मीद

उसी रात कन्नू ने अपने दोस्त सोनू को घटना के बारे में बताया जिसके बाद दोनों ने बदला लेने की ठानी. रात 2 बजे के करीब दोनों सचिन के घर पहुंचे जहां दरवाजा खुला हुआ था. उन्होंने बच्चे को किडनैप कर लिया और कफ परेड इलाके में ले गए. जहां एक नाले के पास पानी से भरे गड्ढे में बच्चे को फेंक दिया था.

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

अगली सुबह बच्चे के ना मिलने पर सचिन ने पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला भी दर्ज करवाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को कन्नू के साथ हुई बहस के बारे में भी बताया था. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और फिर उन्हें जेल भेज दिया था.