दिल्ली : एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र; संसद में देखने को मिल सकता है जबरदस्त हंगामा 

Delhi: Winter session will run from December 1 to December 19; A tremendous uproar can be seen in the Parliament

दिल्ली : एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र; संसद में देखने को मिल सकता है जबरदस्त हंगामा 

संसद का शीतकालीन सत्र कल सोमवार एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल सकता है। विपक्ष विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रहा है। सत्र के दौरान संसद के अंदर से लेकर बाहर तक एसआईआर पर विपक्ष का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र कल सोमवार एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल सकता है। विपक्ष विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बना रहा है। सत्र के दौरान संसद के अंदर से लेकर बाहर तक एसआईआर पर विपक्ष का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, सरकार मदनी के जिहाद विवाद पर आक्रामक रुख अपना सकती है। सरकार इस सत्र में परमाणु ऊर्जा विधेयक सहित दस विधेयक पेश कर सकती है। 

 

Read More  नई दिल्ली: दिल्ली और मुंबई में  ईद के दौरान बम विस्फोट व दंगों की चेतावनी

एसआईआर प्रक्रिया शुरु होने के बाद सबसे पहले हुए बिहार चुनाव में एनडीए को शानदार जीत मिली है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बाद से ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एसआईआर पर आक्रामक रुख बनाकर रखा है। इधर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस भी एसआईआर को लेकर लगातार आक्रामक है और वह चुनाव आयोग को भी घेरने का काम कर रही है। ऐसे में सदन में भी इन दलों का विरोध जारी रह सकता है।  

Read More नई दिल्ली : पाकिस्तानी हैंडलर्स से टेलीग्राम पर मिली जानकारी से बम बनाने की तकनीकें आजमाता था डॉ. उमर 

सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए। विपक्ष की ओर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, डेरेक ओ ब्रायन सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। विपक्ष ने इस बैठक में ही सरकार से एसआईआर पर बातचीत करने की बात कही है। 

Read More इंदौर से दिल्ली, मुंबई, यूपी बिहार जाने वाले ट्रेनें पूरी तरह पैक

जिहाद विवाद पर भी हो सकता है हंगामा
संसद सत्र के ठीक पहले, जमीयत उलमा-ए-हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान देकर पूरे देश का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है। उन्होंने 'जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा' और 'वंदे मातरम के सामने नहीं झुकने' जैसी बातें कही हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया है। ऐसे में सत्ता पक्ष इस मुद्दे पर बहस कर विपक्ष को उसी के पाले में घेरने की कोशिश कर सकता है।   

Read More दिल्ली : तीन राज्यों में एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है बारिश और तूफान