दादर में उद्धव ठाकरे की राज ठाकरे से हुई मुलाकात... दोनों भाईयों की मुलाकात के समय पर मौजूद रही रश्मि ठाकरे

Uddhav Thackeray met Raj Thackeray in Dadar... Rashmi Thackeray was present at the meeting of the two brothers.

दादर में उद्धव ठाकरे की राज ठाकरे से हुई मुलाकात... दोनों भाईयों की मुलाकात के समय पर मौजूद रही रश्मि ठाकरे

शिवसैनिकों की इच्छा 2024 में पूरी होगी या फिर लेकिन कम से कम अभी ठाकरे परिवार की यह इच्छा कि दोनों भाई आएं। कम से कम पूरी हो गई है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ऐसे वक्त एक फ्रेम में आए हैं जब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों भाई एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए एक साथ आए थे।

मुंबई: पिछले साल जून में शिवसेना में ऐतिहासिक बगावत होने के बाद महाराष्ट्र में शिवसैनिक बंटे हुए हैं। इनमें से तमाम शिवसैनिकों की इच्छा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले कैसे भी करके दोनों ठाकरे भाई एक साथ आ जा जाएं। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे या फिर नहीं?

यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन मुंबई में दोनों भाईयों के एक फोटो फ्रेम में आने से राज्य की मुंबई और महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई है। दोनों भाईयों पास आने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं। इस फोटो में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी दिखाई पड़ रही हैं।

Read More कांग्रेस नेता नाना पटोले का महायुति पर हमला, महाराष्ट्र में जो सरकार बनी है वह चुनाव आयोग...'

शिवसैनिकों की इच्छा 2024 में पूरी होगी या फिर लेकिन कम से कम अभी ठाकरे परिवार की यह इच्छा कि दोनों भाई आएं। कम से कम पूरी हो गई है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ऐसे वक्त एक फ्रेम में आए हैं जब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों भाई एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए एक साथ आए थे।

Read More मुंबई महानगरपालिका का चुनाव अकेले लड़ सकती है शिवसेना यूबीटी 

राज ठाकरे की बहन जयंवती और अभय देशपांडे के बेटे यशपांडे के विवाह समारोह में उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पहुंचे तो वहीं राज ठाकरे से उनकी मुलाकात हुई। इस मौके पर पूरा ठाकरे परिवार मौजूद था.

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

यह समारोह मुंबई के दादर में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में दोनों भाईयों के मिलने की तस्वीरें खूब साझा की जा रही हैं। इसके बाद चर्चा यह हो रही है कि क्या दोनों भाईयों की मुलाकात राजनीतिक रूप से भी ले सकती है। उद्धव ठाकरे को राजनैतिक तौर पर इसक वक्त काफी जरूरत है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि 2024 महाराष्ट्र के लिए चुनावी साल है।

Read More बदलापुर: यूट्यूब पर वीडियो देखकर एक पढ़ा-लिखा युवक बना चेन स्नेचर, फिल्मी स्टाइल में करता था स्नेचिंग, चढ़ा पुलिस के हत्थे

पहले लोकसभा चुनाव होंगे और इसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे, हालांकि मुंबई के बीएमसी चुनाव अभी पेंडिंग हैं। ऐसे में अगला साल राज्य की राजनीति और तमाम दलों के काफी अहम हो गया है।

दोनों भाईयों की मुलाकात में क्या बातचीत हुई? इसका ब्योरा सामने नहीं आया है लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर दोनों भाई साथ आते हैं तो निश्चित तौर बीएमसी से लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महायुति की टेंशन बढ़ सकती है। राज ठाकरे ने 17 साल पहले शिवसेना से हटने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठना किया था। राज्य विधानसभा में मनसे के पास एक सीट है। तो वहीं पिछले बीएसमी चुनावों में मनसे को 2012 में 27 और 2019 के चुनावों में 7 सीटें हासिल हुई थीं।