पूर्व मेयर के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, BMC के अधिकारियों पर केस

EOW registers FIR against former mayor, case against BMC officials

 पूर्व मेयर के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR, BMC के अधिकारियों पर केस

 

कोरोना महामारी के दौरान हुए बॉडी बैग घोटाला मामले में अब इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने एफआईआर दर्ज की है. इस केस की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पहले ही जांच कर रही थी. एजेंसी ने छापेमारी भी की थी. अब ईओडब्ल्यू ने पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिसाफ मामला दर्ज किया है. महामारी के मेयर और बीएमसी के अधिकारियों ने मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था. EOW ने किशोरी पेडनेकर के साथ-साथ बीएमसी के दो अधिकारियों और एक कंपनी के मालिक को भी आरोपी बनाया है.

Read More मुंबई-अहमदाबाद के बाद दिल्ली-वाराणसी के बीच कॉरिडोर बनाने की तैयारी

उद्धव ठाकरे गुट के सेना नेताओं, बीएमसी और सप्लायर कंपनी वेदांत इनोटेक के मालिक खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जाता है कि 1500 रुपए कीमत की डेड बॉडी बैग 6,700 रुपए में खरीदी गई. इसमें करोड़ों रुपए बहा दिए गए. मामले के खुलासे के बाद कार्रवाई लगातार चल रही है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के केस दर्ज करने से पहले ईडी ने भी कार्रवाई की. एजेंसी ने कई जगहों पर छापेमारी भी की थी.

Read More साकीनाका में पानी के टैंकर के नीचे सो रहे व्यक्ति को ड्राइवर कुचल दिया; मौत

उद्धव ठाकरे के करीबी से हो रही पूछताछ

Read More मुंबई : अवैध सिम कार्ड आपूर्तिकर्ताओं के गिरोह का भंडाफोड़  

इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने एक पांच सितारा होटल के घोटाला केस पर भी मामला दर्ज किया है. ईओडब्ल्यू ने इसके लिए रविंद्र वायकर को पूछताछ के लिए बुलाया. वायरकर से दो घंटे से पूछताछ जारी है. बताया जाता है कि वायकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. उनके घर का नाम भी मातोश्री ही है. पूर्व में वह मंत्री भी रह चुके हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी ईडी ने अपनी जांच में पाया कि कोरोना मृतकों के लिए बॉडी बैग अन्य लोगों को 2000 रुपए में मिल रहा था, तो वहीं बीएमसी वो ही बॉडी बैग और उसी कंपनी से 6,800 रुपए में खरीद रही थी. इसके ठेकेदारी भी पूर्व बीएमसी मेयर के निर्देशों पर की गई थी.

Read More भायंदर रेलवे स्टेशन के बाहर शौचालय की व्यवस्था ना होने से यात्री परेशान

ईडी ने जून में भी की थी छापेमारी, लाखों किए जब्त

ईडी ने 21 जून को पूरे महाराष्ट्र में छापेमारी की थी और 68.65 लाख रुपये नकद जब्त किए थे. पूरे महाराष्ट्र में 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों (अनुमानित बाजार मूल्य 150 करोड़ रुपये से अधिक) का खुलासा करने वाले दस्तावेज जब्त किए थे. इनके अलावा 15 करोड़ फिक्स्ड डिपॉजिट, 2.46 करोड़ रुपये के आभूषण आइटम के साथ-साथ कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए.

Tags:
Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन मुंबई : फ़्लाइट में देरी के बीच एयरपोर्ट के अंदर लाइव म्यूज़िकल से यात्रियों का मनोरंजन
मुंबई : मेट्रो ने अपनी सुरक्षा और संचालन क्षमता को और मजबूत करने की दिशा में उठाया बड़ा कदम 
मुंबई : फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, मुंबई पुलिस ने बड़ा गिरोह पकड़ा
मुंबई : इंडिगो एयरलाइन का संकट;  चेक-इन किए गए सामान के गुम होने की शिकायत 
मुंबई : यात्रियों ने ट्रेनों की ओर रुख किया; सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास पर यात्रियों की झुका, दोनों ही क्लास में रिग्रेट
मुंबई : इंडिगो की उड़ानें तीसरे दिन भी रद्द, 7 दिसंबर को मुंबई का टिकट 70 हजार के पार, दिल्ली के लिए ग्वालियर से कोई फ्लाइट नहीं