बारिश के चलते संगरूर दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद
sangrur delhi highway completely closed due to rain
By: Rokthok Lekhani
On
पंजाब। लगातार हो रही बारिश के चलते हर जगहा इसका असर देखे को मिल रहा है। जिसके चलते लोगों को बहुत नुकसान और पेरशानी का सामना करना पढ़ रहा है। इसी के साथ अब खबर सामने आ रही है कि संगरूर में घग्गर का पानी तबाही मचा रहा है। जिसके चलते संगरूर दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसी के साथ और भी कई गांवों में पानी ने तबाही मचा रखी है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है।

