मुंबई, पुणे, ठाणे समेत 107 रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, जानें महारेरा ने क्यों लिया फैसला

Registration of 107 real estate projects including Mumbai, Pune, Thane will be cancelled....

मुंबई, पुणे, ठाणे समेत 107 रियल एस्टेट प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, जानें महारेरा ने क्यों लिया फैसला

मुंबई, पुणे, ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई जिलो में रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बंद होंगे। यह फैसला महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (महारेरा) को मिले आवेदन के बाद लिया गया है। ऐसे 107 रियल इस्टेट प्रॉजेक्ट्स हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की तैयारी है। जानकारी महारेरा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (महारेरा) को 107 रियल इस्टेट प्रॉजेक्ट्स रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अपील मिली है। प्रॉजेक्ट में बुकिंग न मिलने, आर्थिक तंगी समेत अन्य कारणों का हवाले देकर बिल्डरों ने प्रॉजेक्ट का रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए पत्र लिखा है। बिल्डर की अपील पर कोई निर्णय लेने से पहले रेरा ने लोगों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। दरअसल, फरवरी, 2023 में रेरा ने कुछ शर्तों के साथ प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने का अधिकार बिल्डरों को दिया था। इसके तहत जुलाई की शुरुआत में 88 प्रॉजेक्ट को रद्द के लिए बिल्डरों ने रेरा को पत्र लिखा था। कुछ दिन पहले 19 और प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निवेदन रेरा को मिला है। रेरा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, secy@maharera.mahaonline.gov.in पर ई-मेल कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है। वहीं रेरा की वेबसाइट पर अभी 107 प्रॉजेक्ट की सूची विस्तृत जानकारी के साथ अपलोड कर दी गई है...Registration of 107 real estate projects including Mumbai, Pune, Thane will be cancelled....

107-101248901

Read More मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 25 जनवरी से शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन - मनोज जरांगे

रेरा के मुताबिक, 107 प्रॉजेक्ट में से 88 प्रॉजेक्ट के खिलाफ अब तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है। आगामी 15 दिन तक लोग अपने आपत्ति दर्ज करवा सकते है। अधिकारी के अनुसार, जिन प्रॉजेक्ट में घरों की बिक्री नहीं हुई है या प्रॉजेक्ट को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, ऐसे प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा...Registration of 107 real estate projects including Mumbai, Pune, Thane will be cancelled....

जिस प्रॉजेक्ट में लोग घर बुक कर चुके हैं या आपत्ति है, ऐसे केस में शिकायत दूर किए बिना कोई निर्णय नहीं होगा। रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने के लिए डेवलपर्स को ग्राहकों के पैसे लौटने होंगे। पैसे नहीं लौटाने पर डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई होगी...Registration of 107 real estate projects including Mumbai, Pune, Thane will be cancelled....

Read More मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में अनंत अंबानी से मुलाकात कर उन्हें प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण दिया

बिल्डरों ने एमएमआर के 43 प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए अपील की है। इसमें रायगड़ के सबसे अधिक 16 प्रॉजेक्ट, ठाणे के 12 प्रॉजेक्ट, पालघर के 6 प्रॉजेक्ट, मुंबई उपनगर के 5 प्रॉजेक्ट, मुंबई शहर के 4 प्रॉजेक्ट हैं...Registration of 107 real estate projects including Mumbai, Pune, Thane will be cancelled....

Read More महाराष्ट्र : यात्रियों को बड़ी खुशखबरी;1300 से अधिक नई बसें शामिल करने का फैसला