माहिम दरगाह में रोजाना 20 से ज्यादा लोगों के जूते-चप्पल चोरी होते क्यों?

Why are shoes and slippers of more than 20 people stolen daily in Mahim Dargah?

माहिम दरगाह में रोजाना 20 से ज्यादा लोगों के जूते-चप्पल चोरी होते क्यों?

मुँबई : दिन-प्रतिदिन मखदुम शाह बाबा Makhdoom Shah Baba माहिम दरगाह Mahim Dargah परिसर में लोगों के जूते-चप्पल Shoe Chappal चोरी हो रहे है, इरशाद शेख माहिम दरगाह में प्रार्थना के लिए २ जून २०२३ गए थे, उन्होंने रात 8/9 बजे के आसपास अपना नया जूता उतारा था , जब वह वापस आए तो जूता नहीं था, इरशाद ने कई लोगो को अपने जूते चप्पल ढूंढते देखा ।

इरशाद और काफी लोगो के जूते चप्पल गायब थे नंगे पैर उन्हें घर जाना पड़ा । ऐसा लगता है प्रबंधन/जूता रखने वाले की भागीदारी चोरी करने या करवाने में हो सकती है ।

Read More Mahim Dargah मखदूम शाह बाबा दरगाह पर उर्स 2024 के उद्घाटन पर मुंबई पुलिस की सलामी & संदल

जूते चप्पल जो जूता संभालते है पैसा लेखर , उनके पास नही रखने की वजे भी होसकती  है , क्यों कि चप्पल संभालने वाले ट्रस्ट को महीने का पैसा देते है इसलिए प्रबंधन कि बगड़ीदारी भी होसकती है । इस चोरी से दरगाह पर आने वाले लोगो को काफी दिखत का सामना करने पड़ता है । 

Read More मुंबई : ऐप-आधारित रेंटल सर्विस से किराए पर ली गई हुंडई क्रेटा कार लेकर भाग गया; व्यक्ति की तलाश शुरू

 

Read More महिला बीजेपी कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज