‘महाराष्ट्र में दंगे-गुजरात में उद्योग-धंधे, यह BJP की चाल’, संजय राउत ने किया वार

Sanjay Raut Reacts on Threat Call.....

‘महाराष्ट्र में दंगे-गुजरात में उद्योग-धंधे, यह BJP की चाल’, संजय राउत ने किया वार

संजय राउत ने उन्हें जान से मारने की धमकी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अमित शाह ने सीएम एकनाथ शिंदे के गुट के 4 मंत्रियों को हटाने का निर्देश दिया है. सीएम शिंदे वैष्णो दैवी मन शांत करने गए.

 फिलहाल कोल्हापुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गई हैं. हालांकि कोल्हापुर समेत महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों से औरंगजेब का स्टेटस लगाने की घटनाएं सामने अब भी आ रही हैं. ऐसा करने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. सोलापुर, कोल्हापुर के इचलकरंजी, वाशिम, अहमदनगर के शेगाव, मिरजगांव में औरंगजेब का स्टेटस रखने की घटनाओं को लेकर माहौल में तनाव कायम है, लेकिन हालात कंट्रोल में है. इन सब मुद्दों पर संजय राउत ने आज (9 जून, शुक्रवार) अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर भी बयान दिया....Sanjay Raut Reacts on Threat Call.....

संजय राउत ने अपने मीडिया संवाद में एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि अमित शाह सीएम एकनाथ शिंदे के चार मंत्रियों से खुश नहीं हैं और उन्होंने इन चारों मंत्रियों को हटाने का निर्देश दिया है. राउत ने कहा कि टेंशन हटाने के लिए और मन की शांति के लिए ही सीएम एकनाथ शिंदे आज वैष्णो देवी का दर्शन करने गए हैं. संजय राउत ने मीडिया संवाद के बाद हमारे सहयोगी न्यूज चैनल TV9 मराठी से भी बातचीत की और उन्हें जान से मारने की धमकी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Opindia-17-3

संजय राउत ने कहा कि, ‘राज्य में गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म शुरू है. मुझे दी गई धमकी को लेकर गृहमंत्री गंभीर नहीं हैं. मुझे और शरद पवार को दी गई धमकी सरकार प्रायोजित है. मुझे अब तक चार बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक बार मुझे दी गई धमकी की बात को गृहमंत्री फडणवीस ने हंसी में उड़ाई थी.’

संजय राउत ने आज अपने मीडिया संवाद में कहा कि महाराष्ट्र में आज भी बीजेपी महाराष्ट्र के 14 महानगरपालिका चुनावों को करवाने की हिम्मत नहीं दिखा रही है. उन्हें चुनाव परिणाम को लेकर आत्मविश्वास नहीं है. शॉर्ट कट से उन्हें चुनाव के दरवाजे पर जाना है. इसलिए हिंदू-मुसलमान करवाना है. हर दंगे के पीछे राजनीतिक हाथ है. हिंदुत्व को खतरा बता कर चुनाव का सामना करने का प्लान है....Sanjay Raut Reacts on Threat Call.....

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, बीजेपी का मकसद महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के सवाल खड़े कर यहां का निवेश गुजरात और अन्य राज्यों में ले जाना है. कर्नाटक में इनकी यह कारस्तानी चली नहीं. युवाओं में उन्माद भड़का कर रोजगार के सवाल को नजरअंदाज करने की कोशिश है. कर्नाटक तो हाथ से गया अब महाराष्ट्र में औरंगजेब का मुद्दा इस्तेमाल में लाया जा रहा है.

संजय राउत ने कहा कि, औरंगजेब की भूमिका को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है. वो आक्रमणकारी था. उसने मंदिरों को तोड़ा. मेरा बस इतना कहना है कि बीजेपी का हिदुत्व इतना कच्चा है क्या कि उन्हें आज औरंगजेब की जरूरत है. पहले बीजेपी के नेता अपने दिलों के औरंगजेब को हटाएं. महाराष्ट्र में दंगे, गुजरात में उद्योग धंधे की नीति से बाज आएं....Sanjay Raut Reacts on Threat Call.....

Citizen Reporter

Report Your News

Join Us on Social Media

Download Free Mobile App

Download Android App

Follow us on Google News

Google News

Rokthok Lekhani Epaper

Post Comment

Comment List

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media

Latest News

दाऊदी बोहरा समुदाय को एक शानदार और चमकदार, पर्यावरण-अनुकूल मस्जिद मिली दाऊदी बोहरा समुदाय को एक शानदार और चमकदार, पर्यावरण-अनुकूल मस्जिद मिली
    मुंबई: एक ऐतिहासिक विकास में, छोटे दाऊदी बोहरा समुदाय को एक शानदार और चमकदार, पर्यावरण-अनुकूल मस्जिद मिली है, जो
विरोध कर रहा युवक मंत्रालय भवन से कूदा, सुरक्षा जाल पर गिरा
पाइपलाइन रखरखाव कार्यों के कारण कलंबोली और न्यू पनवेल में आज पानी की आपूर्ति नहीं होगी
ड्रीम11 ने 25,000 करोड़ के जीएसटी चोरी नोटिस को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख
मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 17 अक्टूबर को 6 घंटे के लिए बंद रहेंगे
पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान ने बप्पा के दरबार में लगाई हाजरी
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

Advertisement

Sabri Human Welfare Foundation

Join Us on Social Media