महाराष्‍ट्र में दंगे जैसे हालात वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले- ये महज इत्‍तेफाक नहीं

Devendra fadnavis statement on riot like sutuation in Maharashtra...

महाराष्‍ट्र में दंगे जैसे हालात वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस बोले- ये महज इत्‍तेफाक नहीं

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि राज्य में दंगे जैसे हालात संबंधी बयान और औरंगजेब की तस्वीरें दिखना महज इत्तेफाक नहीं है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. इसकी तह तक जाना जरूरी है

 महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि कुछ नेताओं की ओर से राज्य में दंगे जैसे हालात संबंधी बयान तथा किसी खास समुदाय के एक वर्ग द्वारा औरंगजेब तथा टीपू सुल्तान को महिमामंडित किए जाने की घटना महज इत्तेफाक नहीं हो सकती. उप मुख्यमंत्री ने नवी मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुगल शासक औरंगजेब को महिमामंडित करने के कृत्य को महाराष्ट्र में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच करके यह पता लगाया जाएगा कि युवकों के एक वर्ग को कौन उकसा रहा है.

फडणवीस औरंगजेब की तस्वीर अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान लहराए जाने की घटना तथा कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर टीपू सुल्तान की तस्वीर तथा आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की घटना की पृष्ठभूमि में बात कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने यह भी दावा किया कि राज्य के कुछ इलाकों में दंगे जैसे हालात पैदा हो रहे है क्योंकि एक खास समुदाय के लोग औरंगजेब को महिमामंडित कर रहे हैं

Read More कल्याण : केडीएमसी के कर वसूली केंद्रों पर छुट्टी के दिन भी उमड़े लोग; तीन प्रभागों में 15.38 लाख रुपए की कर वसूली 31 अगस्त तक 5% की छूट भी उपलब्ध

Devendra-Fadnavis

Read More पुणे: कक्षा 3 से 9 तक की परीक्षाओं के प्रश्नपत्र और उत्तर प्रसारित किए गए; यूट्यूब चैनल के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा, ‘कुछ नेता कह रहे थे कि राज्य में दंगे जैसे हालात बन सकते हैं. इन नेताओं की टिप्पणियों की प्रतिक्रिया में खास समुदाय के युवाओं ने औरंगजेब की तस्वीरें लहराईं. उन्होंने औरंगजेब और टीपू सुल्तान को महिमामंडित किया. ये महज इत्तेफाक नहीं हो सकता.’ फडणवीस ने कहा, ‘क्यों अचानक महाराष्ट्र के कई जिलों में ये तस्वीरें दिखाई गईं? ये आसानी से या अपने आप नहीं होता. और महज इत्तेफाक भी नहीं हो सकता,हमें इस मामले की तह तक जाना चाहिए.’

Read More मुंबई : विधायक आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक ही मंच के समर्थक आपस में भिड़े; 

उन्होंने कहा कि उन्हें अचरज हुआ कि कोल्हापुर में विपक्ष के एक मुख्य नेता ने कहा कि उन्हें मालूम हैं कि दंगे होंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा,‘उनके बयान के बाद वहां के कुछ युवाओं ने औरंगजेब और टीपू सुल्तान का महिमामंडन किया, और उसके बाद प्रतिक्रिया आई. क्या बयान और घटनाओं के बीच कोई संबंध है? हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कौन औरंगजेब का महिमामंडन कर रहा है और कौन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसा रहा है. जांच पूरी होने के बाद मैं उन चीजों का खुलासा करूंगा.’

Read More मुंबई : 65 पुलिस अधिकारियों के प्रशासनिक फेरबदल; चार नए सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त

उन्होंने कहा,‘महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों का पालन करता है. हम सब ने कुछ नेताओं को औरंगजेब को देशभक्त दिखाने का प्रयास करते देखा है. हमें यह जांच करनी होगी कि कैसे कुछ नेता एक ही भाषा में बात करते हैं और कैसे उन्हें तत्काल प्रतिक्रिया मिलती है.’ बाद में उन्होंने नागपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों का पता लगा लेगी.

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News