दहिसर में दही हांडी अभ्यास के दौरान 11 वर्षीय प्रतिभागी की मौत 

11-year-old participant dies during Dahi Handi practice in Dahisar

दहिसर में दही हांडी अभ्यास के दौरान 11 वर्षीय प्रतिभागी की मौत 

शहर के बहुप्रतीक्षित दही हांडी उत्सव से कुछ ही दिन पहले रविवार रात दहिसर में अभ्यास के दौरान पश्चिमी उपनगरों के एक 11 वर्षीय प्रतिभागी की मौत हो गई। यह घटना रात 11 बजे केतकीपाड़ा इलाके में हुई, जहाँ नवतरुण गोविंदा टीम अपने मानव पिरामिड का अभ्यास कर रही थी। 

मुंबई : शहर के बहुप्रतीक्षित दही हांडी उत्सव से कुछ ही दिन पहले रविवार रात दहिसर में अभ्यास के दौरान पश्चिमी उपनगरों के एक 11 वर्षीय प्रतिभागी की मौत हो गई। यह घटना रात 11 बजे केतकीपाड़ा इलाके में हुई, जहाँ नवतरुण गोविंदा टीम अपने मानव पिरामिड का अभ्यास कर रही थी। 

 

Read More वाशी ब्रिज कनेक्टिविटी पर ट्रैफिक को और आसान बनाने की उम्मीद

पुलिस के अनुसार, महेश रमेश जाधव नाम का यह लड़का पिरामिड के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे ज़मीन पर गिर गया। उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

Read More नवी मुंबई : कैदी के भाई से रिश्वत लेना पड़ा भारी... पुलिसकर्मी और जेल अधिकारी पर गिरी गाज