नए सिरे से बनेगा भागलपुर पुल', तेजस्वी यादव बोले- सरकार पर नहीं आने देंगे, कॉन्ट्रैक्टर को देना होगा खर्च

Bhagalpur bridge will be built afresh, Tejashwi Yadav said - will not let the government come, the contractor will have to pay the expenses

नए सिरे से बनेगा भागलपुर पुल', तेजस्वी यादव बोले- सरकार पर नहीं आने देंगे, कॉन्ट्रैक्टर को देना होगा खर्च

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगुवानी-सुल्तागंज महासेतु सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और समय सीमा के भीतर ही नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी।

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजनाओं में शामिल 1710 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तागंज पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर गंगा नदी में विसर्जित हो चुका है। पिछले आठ साल से बन रहे इस पुल के गिरने के बाद लोगों के मन में यह सवाल है कि पुल बनने में और कितना समय लगेगा....Bhagalpur bridge will be built afresh......

मंगलवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि अगुवानी-सुल्तागंज महासेतु सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का ड्रीम प्रोजेक्ट है और अपने तय समय सीमा के भीतर ही नए सिरे से पुल का निर्माण कराया जाएगा।

Read More नाशिक में MD ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

06_06_2023-tejashwi_yadav_11_23433676

Read More मुंबई में भारी बारिश: पुलिस ने जलभराव में फंसी स्कूल बस से बच्चों को बचाया

तेजस्वी ने कहा कि पुल बनाने वाली कंपनी एसपी सिंगला को राज्य सरकार ने शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी....Bhagalpur bridge will be built afresh....

अगुवानी घाट पर गंगा नदी के ऊपर बन रहे पुल के ध्वस्त होने का मामला पटना हाई कोर्ट पहुंच गया है। हाई कोर्ट एक लोकहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता मणिभूषण सेंगर ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार, घटिया निर्माण सामग्री और निर्माण कंपनी के घटिया कार्य से यह पुल दोबारा टूटा है। उन्होंने इस याचिका के माध्यम से कोर्ट से इस मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की गुहार की है। याचिका में निर्माण कंपनी को काली सूची में डालकर अन्य जिम्मेदार लोगों से इस क्षति वसूली की मांग की गई है....Bhagalpur bridge will be built afresh...

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News