5 जून को अंधेरी में सुबह से लेकर शाम तक नहीं आएगा पानी, जानें कौन से इलाकों में वॉटर कट

Water will not come in Andheri from morning to evening on June 5...

5 जून को अंधेरी में सुबह से लेकर शाम तक नहीं आएगा पानी, जानें कौन से इलाकों में वॉटर कट

अंधेरी ईस्ट में सोमवार को कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। सावंत मार्ग चौक पर 1500 मिमी व्यास के नए जल चैनल और 1200 मिमी व्यास के जल चैनल (पारले आउटलेट) का कनेक्शन सोमवार 5 जून को सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक लिया जाएगा। इस वजह से के ईस्ट और के वेस्ट के कुछ इलाकों में 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। तो कुछ इलाकों में लो प्रेशर से जलापूर्ति होगी।

मुंबई : 5 जून को अंधेरी पूर्व एवं पश्चिम सहित जोगेश्वरी पूर्व के कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। बीएमसी जल आपूर्ति विभाग के अनुसार अंधेरी पूर्व में रम्य जीवन सोसायटी के पास कार्डिनल ग्रेसियस रोड पर पाइप लाइन जोड़ने का काम किया जाएगा। मरम्मत कार्य 5 जून की सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक किया जाएगा। पाइप लाइन मरम्मत कार्य के दौरान अंधेरी पूर्व एवं पश्चिम सहित जोगेश्वरी पूर्व के कई हिस्सों में पानी सप्लाई नहीं होगी। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान लोग पानी का उपयोग बचाकर कर करें....Water will not come in Andheri from morning to evening on June 5...

mumbai-waterforall-SurajKatraIDRonline.org-May2022-e1652439731495

Read More नवी मुंबई में 170 करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अंधेरी पूर्व में महाकाली गुफा के पास बी़ डी़ सामंत मार्ग चौक पर नई 1500 मिमी व्यास की पाइप लाइन डालने और 1200 मिमी पार्ले आउटलेट जोड़ने का काम सोमवार को किया जाएगा। पाइप लाइन जोड़ने और मरम्मत कार्य 16 घंटे तक चलेगा।
मरम्मत के चलते सोमवार की सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक अंधेरी पूर्व और पश्चिम सहित जोगेश्वरी पूर्व में पानी सप्लाई नहीं होगी। जोगेश्वरी पूर्व में त्रिपाठी नगर, मुंशी कॉलोनी, बस्ती वाला कंपाउंड, कलेक्टर कॉलोनी, दुर्गा नगर, मातोश्री क्लब, दुर्गा नगर एरिया शामिल है...Water will not come in Andheri from morning to evening on June 5...

Read More पालघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के बुरे हाल… एंबुलेंस में ही करानी पड़ी डिलीवरी

अंधेरी पूर्व में विशाल हॉल, वर्मा नगर, कामगार कल्याण, मांजरेकर वाडी, बीमा नगर, गुंदवली गावठन पंथकी बाग, तेली गली, कोलडोंगरी, जीवा महाले रोड, सैवाडी, जीवन विकास केंद्र मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा शिवाजी नगर, संभाजी नगर, हनुमान रोड, श्रद्धानंद रोड, नेहरू रोड, तेजपाल रोड, शास्त्री नगर, राजेंद्र प्रसाद नगर, अंबेडकर नगर, काजूवाडी में भी पानी नहीं आएग।

Read More भिवंडी : 24 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड हड़पने वाला ठग गिरफ्तार

विले पार्ले ईस्ट के डोमेस्टिक एयरपोर्ट, अमृत नगर, रामबाग, चकाला गावठण, चकाला वजन काटा और अंधेरी पश्चिम में मोरा गांव एवं जुहू गांव एरिया में पानी नहीं आएगा...Water will not come in Andheri from morning to evening on June 5...

Read More सायन इलाके में आवारा कुत्ते पर लोहे की रॉड से हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार