राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलेंगे साथ, संजय राउत ने 2024 में BJP को हराने का खोला राज

We will defeat BJP government in 2024,” Sanjay Raut backs Rahul Gandhi’s remark on Opposition unity

राहुल गांधी का हाथ पकड़कर चलेंगे साथ, संजय राउत ने 2024 में BJP को हराने का खोला राज

संजय राउत ने बीजेपी के विरोध में राहुल गांधी का सपोर्ट किया है। राउत ने कहा कि राहुल गांधी बड़े ही समझदार नेता हैं और इसीलिए वह विदेश से लेकर देश तक ऐसी बात करते हैं। मैं पूरी तरह से राहुल गांधी का समर्थन करता हूं और हम साथ मिलकर बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में हराएंगे।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। राउत ने कहा कि, 'मैं पूरी तरह से राहुल गांधी जी के साथ हूं। 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेगा। राहुल गांधी ने विदेश में भी यह बात कही थी और देश में भी। राहुल गांधी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं और पूरा विपक्ष एकजुट है। 2024 में हम बीजेपी को हराएंगे यह हमारा विश्वास और आत्मविश्वास दोनों ही है। राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है और बड़े नेता इसी तरह से बात करते हैं। हम एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे जाएंगे...Sanjay Raut backs Rahul Gandhi’s remark on Opposition unity...

bb51425724b4d4b58c5231941ab1ef461672569804103398_original

Read More पुणे: लोन डिफॉल्टर के खिलाफ बैंक द्वारा फ्लैट के दरवाजे पर लगाए गए लॉक और सील को तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज

संजय राउत ने महाराष्ट्र् के सीएम एकनाथ शिंदे और शरद पवार की मुलाकात को लेकर किए गए सवाल पर भी जवाब दिया। राउत ने कहा कि अरे पवार साहब बड़े नेता हैं और अगर वे महाराष्ट्र के सीएम से मिल रहे हैं तो इसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। जरूरी नहीं है कि इसको लेकर गलत नजरिया निकाला जाए..Sanjay Raut backs Rahul Gandhi’s remark on Opposition unity...

Read More महाराष्ट्र अगले पांच वर्षों के भीतर भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अच्छा योगदान देगा - फडणवीस

संजय राउत ने मोहन भागवत को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात गलत नहीं लेकिन यह तरीका सही नहीं है। शिवाजी भी हिंदू शासक थे। लेकिन उनकी सेना में तमाम मुस्लिम हुआ करते थे। मुस्लिमों ने शिवाजी के साथ हमेशा वफादारी का काम किया। इसलिए हमारे देश में इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं बनता है। दरअसल नागपुर पहुंचे मोहन भागवत ने कार्यक्रम के दौरान इस्लाम को लेकर टिप्पणी की थी कि उनके धर्म की पूजा सिर्फ भारत में ही ज्यादा सुरक्षित है...Sanjay Raut backs Rahul Gandhi’s remark on Opposition unity.....

Read More महाराष्ट्र के अहिल्या नगर पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अन्ना हजारे ने किया स्वागत...