नीचे कालीन, ऊपर सड़क! महाराष्ट्र में ग्राम सड़क के नाम पर फर्जीवाड़ा बेधड़क

A contractor from Maharashtra's Ambad taluka was caught deceiving the public as he covered the potholes with a carpet-like substance

नीचे कालीन, ऊपर सड़क! महाराष्ट्र में ग्राम सड़क के नाम पर फर्जीवाड़ा बेधड़क

कालीन पर फर्जी सड़क बिछा कर कॉन्ट्रैक्टर ने चूना लगाया, महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड तहसील के गांव वालों ने घोटाले से पर्दा हटाया.

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ गांव वाले एक सड़क को अपने हाथों से उठा कर उस तरह से लपेट देते हैं, जिस तरह से कोई चादर लपेटी जाती है. आप चौंक गए होंगे. यह सोच रहे होंगे कि सड़क पर चादर तो ठोस और मजबूत होती है. कोई सड़क चादर, दरी या कालीन की तरह कैसे मोड़ी जा सकती है. लेकिन यह सच है. महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबड तहसील के स्थानीय लोगों ने ऐसा करके एक स्थानीय ठेकेदार के फर्जी सड़क निर्माण का भंडाफोड़ किया है...'Quick Fix' Road Fraud Exposed...

इस वीडियो क्लिप में सड़क के ठीक नीचे एक कालीन जैसी चीज बिछी हुई दिखाई दे रही है. यानी कारपेट जैसी चीज को बिछाकर ऊपर से फर्जी तरीके से सड़क का ऊपरी आवरण तैयार कर दिया गया. यह तय है कि आने वाली पहली ही बरसात में यह सड़क सत्यानाश होकर रहेगी और फिर से सड़क निर्माण का ठेका निकलेगा. करप्शन जारी रहेगा.

Read More महाराष्ट्र : रिश्वतखोरी के आरोप में आईआरएस के दो अधिकारियों समेत सात लोग गिरफ्तार

maharashtra-villagers-pulling-up-road-with-bare-hands

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन

गांव वाले इस वीडियो में राणा ठाकुर नाम के कॉन्ट्रैक्टर का जिक्र कर रहे हैं. ये गांव वाले चिल्ला-चिल्ला कर सड़क निर्माण के नाम पर घोटाले को उजागर कर रहे हैं. वे इस सड़क को फर्जी बता रहे हैं. फ्री प्रेस जर्नल में छपी खबर के मुताबिक यह दृश्य जालना जिले के अंबड तहसील के कर्जत-हस्त पोखरी के पास का है. यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है....'Quick Fix' Road Fraud Exposed...

Read More मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दोबारा पेश किया विशेष लोक सुरक्षा विधेयक...

वीडियो देख कर समझा जा सकता है कि पीएम ग्राम सड़क योजना के नाम पर स्थानीय ठेकेदार ने किस तरह चूना लगाया है. कॉन्ट्रैक्टर की ओर से यह वादा किया गया था कि वह जर्मन तकनीक से उत्तम स्तर की सड़क तैयार करवाएगा. लेकिन कस्मेवादे थे जो सब वादे थे वादों का क्या? जो सड़क बन कर सामने आई उसने सारे गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया. अब स्थानीय लोग उस इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं जिसने ठेकेदार के इस काम को अप्रूव कर दिया और घोटाला होने दिया. बता दें कि दुनिया में दूसरे नंबर के सबसे बड़े रोड नेटवर्क के तौर पर भारत का नंबर आता है....'Quick Fix' Road Fraud Exposed......

Read More पुणे आरपीएफ ने "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत 246 बच्चों को माता-पिता से मिलवाया