14.jpg)
मुंबई के मनपा स्कूलों में बच्चो की संख्या बढ़ी... बच्चो को दी जाने वाली सामग्री का बढ़ा खर्च
The number of children increased in municipal schools of Mumbai ... the cost of materials given to children increased
मनपा शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल ने कहा कि इस साल विद्यार्थियों को स्कूल के पहले ही सभी सामान उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसमें वे सभी सामान होंगे जो लिस्ट में हैं। यह सामान समय से स्कूल में योजनाबद्ध तरीके से पहुंचेंगे , इसकी पूरी योजना बनाई गई है।'
मुंबई : मनपा प्रशासन द्वारा सीबीएससी और आईसीएससी सहित कैम्ब्रिज बोर्ड के स्कूल शुरू करने से मनपा स्कूलों में लगभग एक लाख बच्चो की संख्या बढ़ गई है। बच्चो किओ संख्या बढ़ने से मनपा प्रशासन द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जाने वाली 27 सामग्री का खर्च भी बढ़ गया है। मनपा बच्चो को सामग्री उपलब्ध करने के लिए 52 करोड़ का ठेका दिया है जो कि पिछले साल के मुकाबले साढ़े बारह करोड़ अधिक है।
बता दे कि लेटलतीफी के लिए जानी जाने वाली मनपा ने वर्ष 2023-24 के शिक्षा सत्र के लिए विद्यार्थियों को दिए जाने वाली सामग्री को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनपा ने दो अलग-अलग प्रस्ताव के जरिए विद्यार्थियों के लिए सामानों की खरीदी के लिए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल से मंजूरी मांगी है। मनपा वर्ष 2007 से अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को 27 प्रकार की वस्तु स्कूल उपलब्ध कराती है।
इसमें स्कूली किताबों के साथ-साथ छात्रों को स्कूल बैग, छाते, रेनकोट, वॉटर बॉटल, पेंसिलें, बुक और यूनिफॉर्म सहित अन्य सामग्री शामिल होती है। यह सामान जून में स्कूल के खुलने के पहले दिन विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का नियम है। लेकिन अक्सर समय पर सामान विद्यार्थियों को नहीं मिल पाता है। मनपा ने इस साल बच्चो को सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 52 करोड़ का ठेका दिया है।
इस साल पिछले साल की अपेक्षा बच्चो की संख्या बढ़ने के कारण सामानो की अधिक खरीदी करेगी जिससे इस साल साढ़े बारह करोड़ का अधिक खर्च हो रहा है। मनपा शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल ने कहा कि इस साल विद्यार्थियों को स्कूल के पहले ही सभी सामान उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसमें वे सभी सामान होंगे जो लिस्ट में हैं। यह सामान समय से स्कूल में योजनाबद्ध तरीके से पहुंचेंगे , इसकी पूरी योजना बनाई गई है।'
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List