महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार के दावे पर मचा बवाल...महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख से ज्यादा मामले,

Ruckus in Maharashtra Legislative Assembly over Shinde government's claim... More than one lakh cases of love jihad in Maharashtra,

महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार के दावे पर मचा बवाल...महाराष्ट्र में लव जिहाद के एक लाख से ज्यादा मामले,

विधानसभा में महिला और बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के हर जिले में 50-50 हजार की भीड़ निकल रही है, और यह अपने आप नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के मन में आग लगी हुई है, क्योंकि पूरे महाराष्ट्र में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिससे पूरा समाज व्यथित है।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य में ‘लव जिहाद’ के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। विधानसभा में महिला और बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के हर जिले में 50-50 हजार की भीड़ निकल रही है, और यह अपने आप नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के मन में आग लगी हुई है, क्योंकि पूरे महाराष्ट्र में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिससे पूरा समाज व्यथित है। लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने जो ‘इंटर फेथ मैरिज जीआर’ निकाला है वह किसी के धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिर कोई श्रद्धा वालकर न हो, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘श्रद्धा को मारकर 35 टुकड़े कर दिया गया। श्रद्धा को मारने वाला कोई और था, इसलिए यह इशू नहीं बनेगा तो ये नहीं चलने वाला है।’ महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि शादी के बाद जिस लड़की का संवाद परिवार से टूट चुका है, उसे जोड़ने का काम सरकार का है। वहीं, सूबे में ‘लव जिहाद’ के एक लाख मामले होने के सरकार के दावे पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। पूर्व गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि सरकार के दावे पर हमें यकीन नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर राज्य में लव जिहाद के इतने मामले हुए हैं तो सरकार साबित करे और अपने तथ्यों के समर्थन में दस्तावेज सौंपे वर्ना हम यह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे।’ पाटिल ने कहा कि सरकार किसान, मंहगाई, शिक्षा सहित अन्य जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती है।

Read More पालघर में छात्र ने की आत्महत्या, शिक्षकों और साथियों पर उत्पीड़न के आरोप

NCP नेता जितेंद्र आव्हाण ने भी लोढ़ा के दावे को झूठा बताया। सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा है कि संविधान ने सबको अपनी मर्जी से रहने का अधिकार दिया है, ऐसे में सरकार लोगों के निजी जीवन में दखल नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि जीवनसाथी चुनने का अधिकार संविधान ने दिया है, और में सरकार इसे कैसे रोक सकती है। वहीं, शिंदे गु के विधायक संजय सिरसाट ने कहा, ‘हम लव जिहाद की बात करने वालों को ठोकेंगे। महाराष्ट्र में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं और हिंदुओं की लड़कियों को मारा जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’

Read More महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, लेकिन मुंबई में बारिश नहीं होगी

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन