4.jpg)
मुंबई में पानी की नई पाइप लाइन जोड़ने का रिश्वत मांगने वाले 6 कर्मचारियों को मनपा की नोटिस...
Municipal Corporation notice to 6 employees who demanded bribe to add new water pipeline in Mumbai.
पानी का नल कनेक्शन देने के लिए मनपा प्रशासन ने सभी को नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। मनपा के इस निर्णय का कर्मचारी गलत फायदा उठा रहे है।लोगो को नल कनेक्शन सरलता से मिल जाना चहिए लेकिन नियमो की धौंस दिखाकर मनपा कर्मचारी रिश्वत खोरी से बाज नहीं आ रहे है।
मुंबई : पानी का नल कनेक्शन देने के लिए मनपा प्रशासन ने सभी को नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। मनपा के इस निर्णय का कर्मचारी गलत फायदा उठा रहे है।लोगो को नल कनेक्शन सरलता से मिल जाना चहिए लेकिन नियमो की धौंस दिखाकर मनपा कर्मचारी रिश्वत खोरी से बाज नहीं आ रहे है।
कुर्ला एल वार्ड में अब एक मामला सामने आया है।मनपा कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर एल वार्ड ने अपने 6 कमरीचारियो को नोटिस दी है और उन्हें जवान देने कहा है।जवाब देने के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती गई तो उन्हे मनपा निलंबित करने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घाटकोपर स्थित असल्फा इलाके में हिमालय सोसायटी मार्ग पर बनी गोविंद नगर चाल में झोपड़ा धारकों को पानी का नल कनेक्शन देने का निर्णय मनपा के एल वार्ड ने लिया।मनपा कर्मचारियों ने लोगो के घरों में नल कनेक्शन देने का काम भी किया।
इस बीच मनपा के जल विभाग में काम करने वाले फिटर ने जिन घरों में नल कनेक्शन जोड़ा उनकी ओर से एक अभिप्राय लिया जाए कि उनके घरों में नल कनेक्शन लग गया है। फिटर ने इसी का फायदा उठा कर लोगो के घरों से वसूली शुरू कर दी और लोगो से रिश्वत लिया।जिसकी मोबाइल पर की गई बातचीत सामने आई ।
आडियो क्लिप की शिकायत मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल तक के पास की गई।मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने एल वार्ड के सहायक आयुक्त को निर्देश दिया कि इस पूरे मामले की जांच करे और रिश्वत लेने की शिकायत सही पाए जाने पर कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की जाए ।
मनपा आयुक्त के निर्देश पर एल वार्ड की ओर से वार्ड में जल विभाग में काम करने वाले 6 कर्मचारियों को नोटिस निकाला।जिसमे फीटर भी शामिल है। नल कनेक्शन के लिए रिश्वत लेना मनपा के नियमो के खिलाफ है। मनपा की ओर से कर्मचारियों को तीन दिन की नोटिस दी गई है कि अपना जवाब दे अन्यथा निलंबन की कार्रवाई होगी। मनपा एल वार्ड की ओर से कहा गया हैं कि नोटिस का जवाब से समाधान नहीं हुआ तो सभी 6 कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
मनपा प्रशासन पानी चोरी पर अंकुश लगाने और सभी को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी को जल देने के लिए सभी को नल कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया।मनपा के इस निर्णय का फायदा कई उन इमारतों को मिल रहा है जिनके पास ओसी नही है। मनपा पहले ओसी नही रहने वाले इमारतों से दोगुना पानी कि बिल वसूलती थी।मनपा अब सब को जल के तहत बिना ओसी के इमारतों को भी नल कनेक्शन देने लगी है जिससे कई सोसायटियों को बड़ी राहत मिली है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List