12.jpg)
पुणे में पैसे के विवाद में दोस्त ने सिर में रॉड डालकर दोस्त को उतारा मौत के घाट...
In a money dispute in Pune, a friend killed a friend by putting a rod on his head.
पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पैसे के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है। घटना पुणे के अंबेगांव इलाके में रात करीब ढाई बजे हुई। इस मामले में भारती विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
महाराष्ट्र : पुणे से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पैसे के विवाद में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है। घटना पुणे के अंबेगांव इलाके में रात करीब ढाई बजे हुई। इस मामले में भारती विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
मारे गए शख्स का नाम राहुल डंगट है। इस मामले में आरोपी का नाम सुशांत अरुडे है. राहुल डंगट की हत्या कर सुशांत फरार हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना के बारे में अधिक जानकारी यह है कि बीती रात पैसे को लेकर राहुल डंगट का आरोपित सुशांत अरूडे से विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी सुशांत ने राहुल डंगट को लोहे की रॉड से पीटा। सिर में रॉड लगने से राहुल डंगट की मौत हो गई। राहुल की मौत के बाद आरोपी फरार हो गया है।
इस मामले में भारती विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। यह घटना रात करीब 2.30 बजे हुई। घटना के सामने आने के बाद इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और नागरिकों में दहशत का माहौल है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List