एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शख्स मुंबई का रहने वाला है... जल्द होगी गिरफ्तारी
The man who urinated on a woman in an Air India flight is a resident of Mumbai... will be arrested soon
न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बिजनेस क्लास में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करते हुए पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि क्रू सदस्यों ने उसकी मदद नहीं की और लापरवाही बरती, जिससे वह आसानी से चला गया।
मुंबई : न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। बिजनेस क्लास में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करते हुए पेशाब कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि क्रू सदस्यों ने उसकी मदद नहीं की और लापरवाही बरती, जिससे वह आसानी से चला गया। आरोपित की पहचान मुंबई के शेखर के रूप में हुई है, जो घटना के दौरान नशे में था। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया से रिपोर्ट तलब की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपित फिलहाल मुंबई में मौजूद नहीं हैं। दिल्ली पुलिस घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद सभी केबिन क्रू मेंबर्स को नोटिस देकर बयान के लिए बुला सकती है। पुलिस आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपित मुंबई का रहने वाला है, लेकिन उसकी संभावित लोकेशन किसी और राज्य में है और पुलिस टीम वहां पहुंच गई है। हम आरोपित को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे।
एयर इंडिया की शिकायत पर आइजीआइ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एक टीम मुंबई रवाना हो गई है। एयर इंडिया ने उसे 30 दिनों के लिए नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। जान एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आइजीआइ के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यह घटना 26 नवंबर को हुई थी। महिला ने इसकी शिकायत टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से की, तब सभी के संज्ञान में आया।
चंद्रशेखरन को लिखे पत्र में महिला ने शिकायत की कि एयरलाइन ने उनकी सुरक्षा और सुविधा बनाए रखने के लिए कोई कोशिश नहीं की। लंच परोसे जाने के बाद विमान में लाइट को आफ कर दिया गया, जिसके बाद आरोपित ने गलत हरकत की। इसके बाद भी क्रू सदस्यों की लापरवाही जारी रही। उनके कपड़े, जूते और बैग पेशाब से भीग चुके थे।
टायलेट में खुद को साफ करने के बाद वह 20 मिनट तक टायलेट के पास खड़ी रहीं। इसके बाद क्रू की सीट पर उन्हें बिठाया गया। एक घंटे बाद वह दोबारा अपनी सीट पर आ गईं। हालत यह थी कि सीट पर चादर डालने के बाद भी दुर्गंध आ रही थी। कई अन्य यात्रियों ने उन्हें फर्स्ट क्लास में सीटें खाली होने की बात बताई, लेकिन उन्हें वहां जगह नहीं दी गई। उन्हें व्हीलचेयर की सुविधा देने का भरोसा दिया गया था, लेकिन वह भी नहीं मिली।
डीजीसीए अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच होगी और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि इस घटना पर लगातार नजर है। पीड़ित महिला व उनके परिवार से एयरलाइंस संपर्क में है। घटना की जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

