मुंबई में लापरवाह १५० बिल्डरों को नोटिस...

Notice to 150 negligent builders in Mumbai...

मुंबई में लापरवाह १५० बिल्डरों को नोटिस...

झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के तहत मिलनेवाले गरीबों के घर किराए के करोड़ों रुपए खाकर बिल्डर बैठे हुए हैं। इन लापरवाह १५० बिल्डरों को पैसे भरने का नोटिस दिया गया है लेकिन नोटिस का कोई डर नहीं है। ७०४ करोड़ रुपए में से मात्र १८ बिल्डरों ने १८ करोड़ ४० लाख २६ हजार ४८० रुपए भरे हैं।

मुंबई : झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के तहत मिलनेवाले गरीबों के घर किराए के करोड़ों रुपए खाकर बिल्डर बैठे हुए हैं। इन लापरवाह १५० बिल्डरों को पैसे भरने का नोटिस दिया गया है लेकिन नोटिस का कोई डर नहीं है। ७०४ करोड़ रुपए में से मात्र १८ बिल्डरों ने १८ करोड़ ४० लाख २६ हजार ४८० रुपए भरे हैं।

मतलब ६८५ करोड़ रुपए बिल्डर डकार कर बैठे हुए हैं। बिल्डरों की इस कारस्तानी के कारण आज गरीबों को न घर मिल रहा है और न ही उनको घर का किराया, जिसके चलते उनकी स्थित `न घर का, न घाट का’ जैसी हो गई है। ५० हजार से अधिक परिवार किराए के इंतजार में बैठे हैं। इन ५० हजार लोगों की तरफ `ईडी’ सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

Read More घाटकोपर में स्काईवॉक से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या !

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार में घिरी एसआरए (झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना) में इन दिनों बिल्डरों के हौसले बुलंद हैं। गरीबों के झोपड़ों को इमारतों में तब्दील करने के नाम पर तोड़ दिया गया है। वर्षों से बिल्डरों ने घर का किराया देना बंद कर दिया है। जबकि करार के मुताबिक १२ से २० हजार रुपए प्रति महीने बिल्डरों को देना था।

Read More नवी मुंबई : अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार... एक फरार

कोरोना के बाद इन बेघरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। सरकार ने १५० बिल्डरों को कुछ दिनों पहले नोटिस जारी कर पैसे भरने का आदेश दिया था, जिसका बिल्डरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। केवल १८ बिल्डरों ने साढ़े अठारह करोड़ रुपए भरे हैं। शेष बिल्डरों पर कोई असर नहीं दिखाई देता।

Read More मुंबई :'नाव हादसे के बाद छोटे भाई की तलाश में अस्पतालों के चक्कर

तमाम हथकंडे अपनाने के बाद भी अधिकारी बिल्डरों से किराया वसूलने में नाकाम रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कई बिल्डरों के सीधे `ईडी’ सरकार में बैठे मंत्रियों से संबंध होने के नाते वे बेखौफ हैं। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अब अधिकारी उनके सेल प्रोजेक्टों को स्थगिती देने जा रहे हैं। साथ ही उन्हें काली सूची में शामिल कर उनके प्रोजेक्ट को छीना जाएगा। 

Read More भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत


बता दें कि बिल्डरों को झोपड़ा तोड़ने के बाद झोपड़ाधारकों को ट्रांजिट वैंâपों में नहीं जानेवालों को निर्धरित रकम प्रति महीने देने का एग्रीमेंट होता है। बावजूद बिल्डर घर किराया नहीं देते। बार-बार मोर्चा-आंदोलन के बाद भी त्रस्त झोपड़ाधारकों की हालत गंभीर है। इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए एसआरए मुख्य अधिकारी सतीश लोखंडे, सहायक निबंधक संध्या बावनकुले से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन