2.jpg)
मंदिर चोरी के आरोपियों को पकड़ते हुवे मुम्बई के दहिसर पुलिस ने सात केस किया सॉल्व...
Mumbai's Dahisar police solved seven cases while catching the accused of temple theft...
दहिसर पुलिस ने दहिसर पूर्व शांति नगर डोंगरी के साई बाबा मंदिर में हुई चोरी की वारदात को सॉल्व करते हुवे 7 केस सॉल्व किया है। इस 7 केस में 3 आरोपियों से 6 मोबाइल 3 बाइक मंदिर से चोरी दान पेटी, और कैस 8 हजार बरामद किया गया।
दहिसर : मुम्बई के दहिसर पुलिस ने दहिसर पूर्व शांति नगर डोंगरी के साई बाबा मंदिर में हुई चोरी की वारदात को सॉल्व करते हुवे 7 केस सॉल्व किया है। इस 7 केस में 3 आरोपियों से 6 मोबाइल 3 बाइक मंदिर से चोरी दान पेटी, और कैस 8 हजार बरामद किया गया।
ये आरोपी आदतन और शातिर है जो नशे और अय्यासी के लिए मंदिर को टार्गेट कर चोरी किया करते थे। जिसमें चोरी करने में आसानी होती है। पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर की रात को दहिसर शांति नगर डोंगरी के साई बाबा मंदिर से दान पेटी और पुजारी का मोबाइल चोरी हुई थी। जिसमे दहिसर पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से छानबीन के दौरान आरोपियों से और भी मोबाइल बरामद किया गया। जिसमें उन चोरो का एक साथीदार गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तीनो आरोपीयों का नाम अब्बू इक़बाल अहमद खान (22), शाहिद अली मोहम्मद शेख (22), अर्जुन उर्फ काल्या नरसिंग विश्वकर्मा (19) को मीरा रोड और मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। इन तीनो आरोपियों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है। दहिसर पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुवे 7 केस सॉल्व किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List