महाराष्ट्र ग्रामपंचायत चुनाव पहले नंबर पर भाजप, एकनाथ शिंदे गुट ने भी दिखाया कमाल...

Maharashtra Gram Panchayat elections BJP at number one, Eknath Shinde faction also showed amazing...

महाराष्ट्र ग्रामपंचायत चुनाव पहले नंबर पर भाजप, एकनाथ शिंदे गुट ने भी दिखाया कमाल...

महाराष्ट्र की 7751 ग्रामपंचायत और सरपंच पद के चुनावी नतीजे आ चुके इन नतीजों में सबसे ज़्यादा फ़ायदा भाजपा को हुवा है शरद पवार की एनसीपी दूसरे पायदान पर है। कांग्रेस तिसरे नंबर पर रही इस चुनाव में शिंदे गुट ने अपना वर्चस्व बनाए रखते हुए चौथा स्थान हासिल किया तो उद्भव गुट सबसे पीछे रहा।

मुंबईः महाराष्ट्र की 7751 ग्रामपंचायत और सरपंच पद के चुनावी नतीजे आ चुके इन नतीजों में सबसे ज़्यादा फ़ायदा भाजपा को हुवा है शरद पवार की एनसीपी दूसरे पायदान पर है। कांग्रेस तिसरे नंबर पर रही इस चुनाव में शिंदे गुट ने अपना वर्चस्व बनाए रखते हुए चौथा स्थान हासिल किया तो उद्भव गुट सबसे पीछे रहा।

महाराष्ट्र की 7751 ग्रामपंचायत में से भाजपा ने दावा किया है को दो हज़ार 23 ग्रामपंचायत में उसने जीत हासिल की है उधर एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने दावा किया की एनसीपी ने लगभग 1300 ग्रामपंचायत में जीत हासिल करते हुए महाविकास अघाड़ी ने २६५१ ग्रामपंचायत पर विजय प्राप्त किया है।

Read More केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को दी सौगात तो सीएम फडणवीस ने जताया आभार...

भाजपा और एनसीपी के दावों के बाद कांग्रेस भी कैसे चुप रहेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया की कांग्रेस ने 900 ग्रामपंचायत पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात के जोरवे गाव में भाजपा ने जीत हासिल की तो शरद पवार के पोते विधायक रोहित पवार को भी झटका लगा क़र्ज़त ग्रामपंचायत में हार का मुँह देखना पड़ा।

Read More केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बचाव में उतरे महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस, बोले- वे ऐसा कर ही नहीं सकते

गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत का शिल्पकार उपाधी से पीएम मोदी द्वारा नवाज़े गये गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील की बेटी भाविनी पाटील मोहाडी ग्रामपंचायत चुनाव में जीती लेकिन उनके पैनल की हार हुयी।

Read More महाराष्ट्र की नवगठित महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में विभाग बंटने के बाद भी छिड़ेगी रार… भिड़ेगी बीजेपी-एनसीपी?

ग्रामपंचायत चुनाव से पहले लग रहा था की शिंदे गुट सबसे पीछे रहेगा लेकिन शिंदे गुट ने कई पॉकेट्स में अपना कमाल दिखाते हुए उद्धव गुट को इस चुनाव में पीछे छोड़ दिया।सरपंच पद के नतीजों पर नज़र डाले तो सबसे ज़्यादा सरपंच भाजपा के जीते है तो दूसरे नंबर पर एनसीपी है।

Read More नागपुर : एमवीए सरकार के कार्यकाल के दौरान महायुति नेताओं को फंसाने की साजिश की जांच के लिए एसआईटी का गठन