महारेरा की बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...730 करोड़ वसूलने के लिए जिला अधिकारीयों को लिखा पत्र

Big action against the builders of Maharera ... Letter written to district officials to recover 730 crores

महारेरा की बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...730 करोड़ वसूलने के लिए जिला अधिकारीयों को लिखा पत्र

महारेरा ने पूरे राज्य भर के बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बकाया वसूली के लिए  मुंबई सहित राज्य 13 जिलों के जिला अधिकारीयों को पत्र लिखकर बकाया वसूली करने का निर्देश दिया है।पैसा नही भरने पर बिल्डरों के काम भी बंद करने का निर्देश दिया गया है।

मुंबई : बिल्डरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए महरेरा ने बड़ा कदम उठाया है। समय पर काम न करने ,लोगो के घर समय पर न देने इस तरह के कई अन्य मामलों को लेकर महारेरा ने बिल्डरों की सूची बनाई है।

महारेरा ने पूरे राज्य भर के बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बकाया वसूली के लिए  मुंबई सहित राज्य 13 जिलों के जिला अधिकारीयों को पत्र लिखकर बकाया वसूली करने का निर्देश दिया है।पैसा नही भरने पर बिल्डरों के काम भी बंद करने का निर्देश दिया गया है।

Read More मुंबई : 8.5 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी; बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीमा कंपनी के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक को जमानत देने से इनकार किया

बता दे कि मुंबई सहित पूरे राज्य में बिल्डरों के द्वारा विकास कार्य किया जा रहा है। बिल्डरों के द्वारा लोगो को फसाने के मामले पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने महारेरा की स्थापना की ।

Read More मनपा ने एक दिन में हटाए 323 टन डेब्रिज, 1462 मनपा कर्मी और 784 स्वयंसेवी संस्था के कर्मचारी हुए शामिल...

राज्य भर के बिल्डरों के खिलाफ जिसमे मुंबई सहित ठाणे ,पुणे, रायगढ़, नागपुर, औरंगाबाद, नाशिक, चंद्रपुर, सतारा, रत्नागिरी, सिंधदुर्ग , आदि जिलों का समावेश है। बिल्डरों द्वारा इन स्थानों पर  समय पर काम पूरा नहीं किया।

Read More ठाणे : एंटी नारकोटिक्स इन एक्शन... दो अलग अलग मामलों में लगभग 11 लाख के अम्लीय पदार्थ जब्त !

लोगो को घर समय पर नहीं दिया इस तरह के लगभग 733 मामले सामने आए। महारेरा ने इन लोगो की शिकायत पर बिल्डरों शिकायत दार को लेकर सुनवाई की।

Read More 26 जनवरी को मरीन ड्राइव से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक अंतिम फेज खुलने की उम्मीद

महारेरा ने बिल्डरों पर 730 करोड़ का दंड भी लगाया।  यह सभी मामले पिछले साल के है। महारेरा ने अब इन बिल्डरों के खिलाफ वारंट जारी करने का निर्देश जिला अधिकारियो को दिया है।

जिला अधिकारियो को निर्देश दिया गया है कि जिन बिल्डरों के खिलाफ   वारंट निकाला गया है उनसे वसूली भी होना जरूरी है।बिल्डरों ने पैसा नही भरा तो इनके राज्य में चल रहे कामों पर रोक लगाने का भी महारेरा ने  निर्देश दिया है।