...काफी मुश्किलों भरा रहा अभिनेता ऋतिक रोशन का बचपन?

...Had actor Hrithik Roshan had a difficult childhood?

...काफी मुश्किलों भरा रहा अभिनेता ऋतिक रोशन का बचपन?

अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवानों की कमी नहीं है। अभिनय, लुक, डांस से लेकर हर उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है। ऋतिक बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राकेश रोशन खुद एक्टर और डायरेक्टर हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि स्टारकिड होने के चलते ऋतिक को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा होगा।

अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवानों की कमी नहीं है। अभिनय, लुक, डांस से लेकर हर उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है। ऋतिक बॉलीवुड घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता राकेश रोशन खुद एक्टर और डायरेक्टर हैं। अक्सर लोग सोचते हैं कि स्टारकिड होने के चलते ऋतिक को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा होगा।

लेकिन, ऋतिक रोशन का कहना है कि अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने काफी दिक्कतें झेली हैं। खासकर उनका बचपन काफी मुश्किलों भरा था। उनमें आत्मविश्वास की बेहद कमी रही। इसकी वजह थी एक्टर की शारीरिक-मानसिक सेहत। खुद ऋतिक ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान इस बारे में बातें साझा की हैं।

Read More मुंबई : एंटी-नारकोटिक्स सेल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट की जांच के सिलसिले में एक्टर सिद्धांत कपूर से करीब पांच घंटे पूछताछ की

एक मीडिया बातचीत के दौरान ऋतिक ने कहा कि बचपन में उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था। वह कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं से जूझे हैं। ऋतिक ने अपने ट्रॉमेटिक बचपन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका बचपन कुछ खास नहीं बीता है। ऋतिक को बचपन में कई तरह की समस्याओं ने घेर लिया था।

Read More मुंबई : मीठी नदी भ्रष्टाचार मामले में फिल्म अभिनेता डीनो मोरिया को ईडी का समन

ऋतिक ने उस दौर को दर्दनाक कहा। ऋतिक का कहना है, 'मैं बचपन में हकलाता था, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे काफी चिढ़ाया करते थे। मैं खुद पर भरोसा खो बैठा था।' ऋतिक का कहना है कि इसकी वजह से उनका कोई दोस्त नहीं था, गर्लफ्रेंड तो दूर की बात है। 

Read More मुंबई : एक्टर सैफ अली खान पर हमला; आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने दावा किया झूठा मामला दर्ज किया गया

बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा कि उनका बचपन कई दिक्कतों के बीच बीता है। वह अक्सर घर आकर रोते रहते थे। ऋतिक ने बताया कि वो दिन उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे। आगे बात करते हुए एक्टर ने बताया कि इससे भी ज्यादा बुरा ये था कि डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने से मना कर दिया था। डॉक्टर्स ने ये तक कहा था कि 'आप एक्टर नहीं बन सकते हो। कभी डांस नहीं कर सकते।' दरअसल, ऋतिक को रीढ़ की हड्डी की भी दिक्कते हैं।

Read More मुंबई-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस वे पर भाजपा नेता ने बनाए यौन संबंध... CCTV में बिना कपड़ों के हुआ कैद, Video वायरल

उन दिनों को याद करते हुए ऋतिक ने बताया कि 'उससे बुरा कुछ नहीं था। कई महीनों तक मैं ऐसा ही था, लेकिन फिर किसी तरह इन सब बेकार की सोच से बाहर आया। दिन बीतने के साथ और मजबूत बना। मुझे एक्टर बनना था, इसलिए मैंने अपने मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर काम किया।'

आखिरकार कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ऋतिक ने अपना सपना सच कर दिखाया। आज वह एक सफल एक्टर हैं। उनके फैंस सिर्फ देश ही नहीं, दुनियाभर में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक बीते दिनों सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में नजर आए। इन दिनों वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में बिजी हैं।

Sabri Human Welfare Foundation Ngo

Latest News

शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक शशि थरूर कांग्रेस के कार्यक्रमों से नदारद, दिल्ली रैली में शामिल न होने पर बोले- मेरी तरफ से सब ठीक
गोवा नाइट क्लब हादसे पर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त, कहा- किसी न किसी को जवाबदेह ठहराना होगा
मुंबई : 15 जनवरी मतदान; मतगणना: 16 जनवरी को; 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे; 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे
बदलापुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक रुकी रही बेंगलुरु एक्सप्रेस; यात्रियों के बीच झड़प, कर्जत की ओर जाने वाली लोकल ट्रेनों में देरी हुई
दहिसर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को मार दी टक्कर; सिर कुचल जाने से 2 की मौत
ठाणे में ट्रैफिक जाम एक दुष्चक्र; व्यस्त सड़कों पर मैकेनिकल खराबी और ब्रेकडाउन