मुंबई : एक्टर सैफ अली खान पर हमला; आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने दावा किया झूठा मामला दर्ज किया गया
Mumbai: Actor Saif Ali Khan attacked; accused Mohammed Shariful Islam claims false case was filed
By: Online Desk
On
महाराष्ट्र के एक सेशन कोर्ट ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में सुनवाई की. आरोपी बांग्लादेशी नागरिक की जमानत याचिका पर पुलिस सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल, 30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने पिछले हफ्ते कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह दावा किया था कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है.
मुंबई : महाराष्ट्र के एक सेशन कोर्ट ने एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में सुनवाई की. आरोपी बांग्लादेशी नागरिक की जमानत याचिका पर पुलिस सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पुलिस से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल, 30 वर्षीय आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम ने पिछले हफ्ते कोर्ट में याचिका दायर करते हुए यह दावा किया था कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. यह याचिका अतिरिक्त सेशन जस्टिस एएम पाटिल के समक्ष सुनवाई के लिए आई. आरोपी की पैरवी करने वाले वकील अजय गवली ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुआ था हमला
54 वर्षीय एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को बांद्रा स्थित उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में हमला हुआ था. उनके फ्लैट में घुसकर एक घुसपैठिये ने चाकू से कई बार वार किया था. इसके बाद लीलावती अस्पताल में सैफ की इमरजेंसी सर्जरी की गई थी. उनकी हालत सुधरने पर चार से पांच दिन बाद सैफ के छुट्टी दे दी गई थी.
चार्जशीट फाइल करना बाकी
पुलिस ने हमले के दो दिन बाद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था. जमानत याचिका में कहा गया कि मामले में जांच व्यावहारिक रूप से पूरी हो चुकी है और केवल आरोप पत्र दाखिल किया जाना बाकी है. इसमें दावा किया गया है कि आरोपी ने जांच में सहयोग किया है और उसे और हिरासत में रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा.

