युवाओं को ड्रग्स के गर्त में डाल कर खोखला करने की साजिश...

Conspiracy to hollow the youth by putting them in the pit of drugs...

युवाओं को ड्रग्स के गर्त में डाल कर खोखला करने की साजिश...

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित पूरा देश आईएसआई, आतंकियों और अंडरवर्ल्ड के निशाने पर रहा है। इन सभी का कनेक्शन पाकिस्तान में मिला है। एक बार फिर कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आईएसआई के साथ मिलकर भारत में युवाओं को ड्रग्स के गर्त में डाल कर खोखला करने की साजिश रच रहा है।

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित पूरा देश आईएसआई, आतंकियों और अंडरवर्ल्ड के निशाने पर रहा है। इन सभी का कनेक्शन पाकिस्तान में मिला है। एक बार फिर कराची में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम आईएसआई के साथ मिलकर भारत में युवाओं को ड्रग्स के गर्त में डाल कर खोखला करने की साजिश रच रहा है।

उसने ड्रग्स तस्करी का नया जरिया अपनाया है। वो पाकिस्तान से ईरानी नावों पर डी कंपनी का सामान यानी नशे की खेप, हथियार भेज रहा है। सामान लाते समय यदि खतरे का आभास होता है तो उन्हें समुद्र में फेंक दिया जाता है। इसका खुलासा देश में बढ़ रहे ड्रग तस्करी के मामलों की जांच करने वाली एजेंसियों ने किया है।

Read More मुंबई: हवाई अड्डे  से जाम्बियन नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के 10 साल बाद, 10 साल जेल की सजा

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर अमित घावटे ने बताया कि ड्रग्स की खेप लगातार अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान के रास्ते से आ रही हैं। ये भारत के लिए एक डेडली क्रिसेंट बन चुका है। इस रास्ते से आनेवाली ड्रग्स की खेप का संचालन होता है।

Read More बांद्रा इलाके में हुए हिट-एंड-रन: आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

अधिकारी ने खुलासा किया कि ये तस्कर सिर्फ ड्रग्स ही नहीं, बल्कि खतरनाक हथियार जैसे एके-४७ की भी तस्करी करते हैं। ये अपराधी इतने शातिर होते हैं कि वे समय-समय पर अपने रूट बदलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें मुंबई में ड्रग सप्लाई करनी है तो यह देश के दक्षिणी छोर पर पहले ड्रग की खेप को उतारते हैं, फिर उसे अपने नेटवर्क के जरिए सप्लाई करते हैं।

Read More कल्याण: 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धरे गए राजस्व सहायक, तहसीलदार कार्यालय में मचा हड़कंप, दर्ज हुई FIR

कराची से आनेवाले सामान ईरानी नौकाओं के सहारे भारत में आते हैं। तस्कर नावों का सहारा इसलिए भी लेते हैं, ताकि पकड़े जाने पर वे ड्रग कंसाइनमेंट के सबूत मिटाने के लिए उसे समुद्र में फेंक सकें। एनसीबी की मानें तो डी गैंग के तस्कर भारत की धरती को एक प्लेटफॉर्म की तरह भी इस्तेमाल करते हैं।

Read More कल्याण-डोंबिवली में आवारा कुत्तों के हमले;  जनवरी से अक्टूबर तक 18,705 लोग शिकार; कुत्ते के काटने से युवक की मौत 

यहां से दूसरे देशों में भी ड्रग की सप्लाई की जाती है। इस खुलासे के बाद विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी इस बात से चिंतित हैं कि देश में बढ़ते ड्रग्स के विस्तार की चपेट में कई युवा और बच्चे आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। इन ड्रग्स की बिक्री से कमाए पैसों का उपयोग आतंकी हथियारों की खरीद में करते हैं। जांच एजेंसियां इसे देश के खिलाफ प्रॉक्सी वॉर के रूप में देख रही हैं।