महाराष्ट्र के युवाओं के लिए पुलिस ने कांस्टेबल के पद पर निकाली बंपर भर्ती...

Police has released bumper recruitment for the post of constable for the youth of Maharashtra.

महाराष्ट्र के युवाओं के लिए पुलिस ने कांस्टेबल के पद पर निकाली बंपर भर्ती...

महाराष्ट्र के युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कांस्टेबल के पद पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महाराष्ट्र पुलिस में कुल 18331 पद भरे जाएंगे.

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां कांस्टेबल के पद पर बंपर वैकेंसी निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से महाराष्ट्र पुलिस में कुल 18331 पद भरे जाएंगे.

इनमें से कुछ पद ड्राइवर और एसआरपीएफ पुलिस कांस्टेबल के भी हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करने के इच्छुक हों, वे महाराष्ट्र पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. 

Read More पुणे स्थित ‘जय स्तंभ’ भूमि में 22 दिसंबर, 2024 से 5 जनवरी, 2025 की मध्यरात्रि तक प्रवेश करने की अनुमति

महाराष्ट्र पुलिस ने कुछ दिनों पहले इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था और हाल ही में (09 नवंबर 2022 से) इनके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ये भी जान लें कि महाराष्ट्र पुलिस के इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.

Read More महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, लेकिन मुंबई में बारिश नहीं होगी

महाराष्ट्र पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. साथ ही ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग का अनुभव होना भी जरूरी है. इनके लिए आयु सीमा 18 से 28 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

Read More मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में तापमान और गिरेगा

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट ​वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट्स के माध्यम से होगा. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Read More पुणे: युवक का मोबाइल छीनने और उसे 300 मीटर तक घसीटने के आरोप में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें. अब लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजरनेम और पासवर्ड डालें और एप्लीकेशन भरकर सबमिट कर दें. अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें.