मलाड सब-वे में एक गाड़ी फंसने की वजह से दो युवकों की मौत
By: Rokthok Lekhani
On
मुंबई में आसमान से आफत बरसी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. इसी वजह से कई घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच मलाड सब-वे में एक गाड़ी फंसने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई है. सब-वे में काफी ज्यादा पानी भर गया था, जिसकी वजह से सोमवार देर रात को एक स्कॉर्पियो वहां पर फंस गई थी.
मलाड सबवे में भी इसी बारिश का असर दिखा और काफी फुट तक पानी भर गया था. सोमवार देर रात यहां जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई तो वह बीच में ही फंस गई. गाड़ी में दो युवक सवार थे, जो अपनी जान गंवा बैठे.

