
कोविड-19 महामारी के दो साल बाद दिवाली पर मुंबई के बाजारों में उमड़ी भीड़...
Two years after the Kovid-19 epidemic, there was a huge crowd in the markets of Mumbai on Diwali.
कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक सीमित तरीके से उत्सव मनाने की मजबूरी के बाद मुंबई के बाजारों में इस साल दिवाली पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों, मिठाइयों, रोशनी, पटाखों, फूलों, तोहफों आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है।
मुंबई : कोविड-19 महामारी के कारण दो साल तक सीमित तरीके से उत्सव मनाने की मजबूरी के बाद मुंबई के बाजारों में इस साल दिवाली पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों, मिठाइयों, रोशनी, पटाखों, फूलों, तोहफों आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है।
गोवत्स द्वादशी या वासु बरस, शुक्रवार को मनाया गया और इसी के साथ दिवाली की शुरुआत हो गई। लक्ष्मी पूजन (दीपों के इस त्योहार का मुख्य दिन) का उत्सव 24 अक्टूबर को होगा और भाईदूज का त्योहार 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा। लक्ष्मी पूजन से पहले शहर में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
खरीदारी के लिहाज से लोकप्रिय इलाकों जैसे कि दादर, क्रॉफर्ड मार्केट, बांद्रा और मस्जिद बंदर और अन्य स्थानीय बाजारों में जबरदस्त भीड़ दिखी। पांच दिवसीय त्योहार का दूसरा दिन धनतेरस के रूप में शनिवार को मनाया जा रहा है, जिसे सोना खरीदने के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है।
शहर में आभूषण की दुकानें ग्राहकों को आकर्षक प्रस्ताव देकर लुभाने की कोशिश कर रही हैं। आम तौर पर दिवाली उत्सव पांच दिन लगातार मनाया जाता है, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार लक्ष्मी पूजन और नरक चतुर्दशी सोमवार को एक ही दिन मनाई जायेगी। वहीं, दिवाली पड़वा और भाईदूज एक दिन के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को मनाया जायेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

22.jpg)
Comment List