
कमाल आर खान ने फिल्म 'भेड़िया' को लेकर उड़ाया वरुण धवन का मजाक...
Kamal R Khan made fun of Varun Dhawan about the film 'Bhediya'.
कमाल आर खान बॉलीवुड स्टार्स की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में वह कुछ ऐसा भी कह जाते हैं कि उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है, यहां तक कि इसी के चलते वह कई बार बड़े विवादों का सामना भी कर चुके हैं लेकिन केआरके किसी भी फिल्म को लेकर वह अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं।
कमाल आर खान बॉलीवुड स्टार्स की खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में वह कुछ ऐसा भी कह जाते हैं कि उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है, यहां तक कि इसी के चलते वह कई बार बड़े विवादों का सामना भी कर चुके हैं लेकिन केआरके किसी भी फिल्म को लेकर वह अपनी प्रतिक्रिया जरूर देते हैं।
फिलहाल इन दिनों वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' काफी चर्चा में है। आज फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद कमाल आर खान ने ट्वीट कर अभिनेता का मजाक बनाने के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म को डिजास्टर भी करार दे दिया है।
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वरुण धवन को भेड़िया काट लेता है, जिसके बाद उनके अंदर बदलाव होने लगते हैं। अब इसी को लेकर केआरके ने अभिनेता पर तंज कसा है।
केआरके ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- "भेड़िये ने वरुण धवन को काट लिया तो अब वरुण रात में भेड़िया बन जाते हैं, लोगों को खाने के लिए। क्यों भेड़िया भूत था क्या? इसके आगे केआरके ने लिखा- "30 साल पहले राहुल रॉय की फिल्म 'जुनून' रिलीज हुई थी और वह एक डिजास्टर थी। राहुल नाइट मैं टाइगर बन जाता था। यानी 30 साल बाद राहुल की जगह वरुण ने ली है"।
इसी के साथ केआरके ने हंसी वाला इमोजी भी ड्रॉप किया। बात करें फिल्म भेड़िया की तो इसे अमर कौशिक के द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित किया गया है। वहीं फिल्म का लेखन निरेन भट्ट द्वारा किया गया है। वरुण धवन के अलावा फिल्म में कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी नजर आने वाले हैं। बता दें कि 'भेड़िया' 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में रिलीज हो रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List