उद्धव ठाकरे ने दी गृहमंत्री अमित शाह को खुली चुनौती, मुंबई आइए, आसमान दिखा देंगे...

Uddhav Thackeray gave an open challenge to Home Minister Amit Shah, come to Mumbai, will show the sky...

उद्धव ठाकरे ने दी गृहमंत्री अमित शाह को खुली चुनौती, मुंबई आइए, आसमान दिखा देंगे...

शिवसेना का Uddhav Thackeray गुट कुर्सी जाने के बाद नए सिरे से खुद को स्थापित करने में जुट गया है. इस कड़ी में पहली बार उद्धव ठाकरे बीजेपी सरकार पर तल्ख तेवर में हमलावर हुए हैं.

मुंबई : शिवसेना का उद्धव गुट कुर्सी जाने के बाद नए सिरे से खुद को स्थापित करने में जुट गया है. इस कड़ी में पहली बार उद्धव ठाकरे बीजेपी सरकार पर तल्ख तेवर में हमलावर हुए हैं. उद्धव ने एक कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह पर कहा कि अमित शाह ने मुंबई में आकर कहा था कि शिवसेना और उद्धव ठाकरे को ज़मीन दिखाना है. मेरा कहना है कि आने दीजिए अमित शाह को, आसमान दिखाए बिना नहीं रहेंगे.

उद्धव ठाकरे ने अपना आक्रमक रुख जारी रखा. उन्होंने कहा, अमित शाह को उद्धव ठाकरे की खुली चुनौती है, हिम्मत है तो महीने भर में BMC का चुनाव लेकर दिखाएं. मुंबई का हर समाज हमारे साथ है. गुजराती भी हमारे साथ. हिन्दुओं में कोई फूट नहीं है. अमित शाह में हिम्मत है तो BMC का चुनाव और विधान सभा चुनाव महीने भर में यहां कराकर दिखाएं.

उद्धव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि 70 साल बाद देश में चीता लाए, लेकिन आवाज सुना तो बिल्ली जैसी. शिवसेना की यवतमाल से सांसद भावना गवली पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. बाद में उसी सांसद से पीएम ने रखी बंधाई. कोई और मिला नहीं क्या? ठाकरे परिवार और शिवसेना को ख़त्म करने के लिए सभी साथ आ रहे हैं. मेरा कहना है की आएं और मुक़ाबला करें, हम तैयार हैं.

पीएम पर निशाना साधते-साधते उन्होंने कहा, बीजेपी के साथ मुन्ना भाई ( राज ठाकरे ) भी आए हैं. कोई दिक़्क़त नहीं सभी का मुक़ाबला करेंगे. देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि ये आख़री चुनाव है. इस तरह ये चुनाव लड़ें, मेरा कहना है की उनका ये आख़िरी चुनाव ही होगा. वेदांता-फॉस्कॉन प्रोजेक्ट शिंदे सरकार आने के बाद गुजरात चला गया.

Read More महाराष्ट्र : यात्रियों को बड़ी खुशखबरी;1300 से अधिक नई बसें शामिल करने का फैसला

भीड़ देखकर उत्साहित हुए उद्धव बोले आज इतनी भीड़ है तो दशहरा में क्या तस्वीर होगी और आज मैं ये साफ़ करना चाहता हूं कि दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी. लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं को कहता की अपना पहला चुनाव है ये ध्यान में रखते हुए काम करना है.

Read More महाराष्ट्र: मराठवाड़ा और पश्चिम विदर्भ में हो सकती है बारिश!